झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने आरोप लगाया कि झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में कानून व्यवस्था लचर है। उन्होंने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए। दरअसल रघुनाथपुरा निवासी दिव्यांग सरकारी टीचर प्रकाश चंद अवैध वसूली का मामला लेकर पूर्व मंत्री के गुढ़ागौड़जी के गिरावड़ी स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे थे।
पीड़ित टीचर प्रकाश चंद ने सुनवाई में कहा कि गुढ़ा में वह मकान बनवा रहा है। कुछ बदमाश उससे अवैध वसूली करना चाहते हैं। बदमाशों ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया है और मकान के दोनों तरफ गाड़ी लगा दी है। गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस को सूचना देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रकाश चंद्र के साथ आए लोगों ने पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाए।
इस पर राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि उदयपुरवाटी में वे खुद खराब कानून व्यवस्था से जूझ रहे हैं। टीचर के मामले को लेकर उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों से बात की और कार्रवाई के बारे में जानकारी ली।
पूर्व मंत्री ने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे वे अपने गांव गुढ़ा लौट रहे थे। एक कार में कुछ बदमाशों ने तीन-चार बार उनकी कार को ओवरटेक किया। उनकी कार का 10 किलोमीटर तक पीछा किया गया। इसके बाद बदमाशों ने कार आगे लगाकर रास्ता रोक दिया। जब वे कार से बाहर उतरे तो बदमाश उन्हें देखकर भाग गए। आरोपियों ने शराब पी रखी थी।
गुढ़ा ने कहा कि इस वारदात के बाद एसपी श्याम सिंह और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को अवगत कराया है। एडीजी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि वे अपने साथ निजी सुरक्षा गार्ड नहीं रखते हैं।
गुढ़ा ने कहा कि गुरुवार रात की वारदात को लेकर मैंने थाने में शिकायत नहीं की। इस बारे में मैं चर्चा भी नहीं करता लेकिन दिव्यांग टीचर को अवैध वसूली के लिए परेशान करने का मामला सामने आया तो पुलिस अधिकारियों को बताया कि उदयपुरवाटी में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि आम और खास कोई सुरक्षित नहीं है।
उधर, गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने के सीआई हरिनारायण प्रसाद मीणा ने बताया कि विधायक की कार का पीछा किए जाने या फिर अवैध वसूली के लिए मकान का निर्माण रोकने जैसा कोई मामला या शिकायत नहीं आई है।