जयपुर : रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाएं और बालिकाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निःशुल्क यात्रा के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सीएम अशोक गहलोत के इस निर्णय से महिलाओं और बालिकाओं को रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त (बुधवार) को राजस्थान रोडवेज की सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों में राज्य की सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को इस सुविधा के खर्च का पुनर्भरण (रियम्बर्समेंट) सरकार की ओर से निःशुल्क यात्रा पुनर्भरण मद में उपलब्ध प्रावधान में से किया जाएगा।
इस बार 30 व 31 अगस्त को दो दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। 30 अगस्त को महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकती हैं। 29 अगस्त की रात 12 बजे से यह फ्री यात्रा फैसिलिटी लेडीज को मिलना शुरू हो जाएगी। जो 30 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी।
पूरे 24 घंटे के लिए राजस्थान की सीमा में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकती है।
बता दें कि राजस्थान सरकार ने इससे पहले महिला दिवस पर भी महिलाओं को निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया था। तब भी पूरे प्रदेशभर में हजारों महिलाओं और युवतियों ने रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की थी। अब जल्द ही जेसीटीएसएल बसों में भी रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा की सुविधा बालिकाओं और महिलाओं को दी जा सकती है।
प्रदेश के सभी 50 जिलों में यह सुविधा रहेगी।
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर सहित सभी सम्भाग मुख्यालयों पर भारी भीड़ रहने की सम्भावना हैं। इसी को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने सभी डिपो मैनेजर्स को बस अड्डों पर विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
फ्री यात्रा के लिए टिकट कैसे मिलेगें
मुफ्त यात्रा स्कीम का फायदा लेने के लिए महिलाएं ऑनलाइन एडवांस टिकट बुक करवा सकती हैं। इसके अतिरिक्त राखी वाले दिन भी टिकट विंडों और बस के अंदर भी कंडक्टर मुफ्त यात्रा के टिकट महिलाओं को देगें। रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज की बसों में ज्यादा भीड़ रहती है। ऐसे में रोडवेज प्रशासन महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं करेगा। जिससे महिलाओं को लाइन में खड़े रहकर परेशान नहीं होना पड़े। इसके साथ ही रोडवेज बसों में बैठाने के लिए अलग से कर्मचारी लगाए जाएंगे।