जयपुर : मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी 30 हजार हस्तशिल्पी एवं आर्टीजंस के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृत

जयपुर : राज्य सरकार प्रदेश में हस्तशिल्प एवं हस्तशिल्पियों के प्रोत्साहन एवं संवर्द्धन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 30 हजार हस्तशिल्पियों एवं आर्टीजंस को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की है। यह राशि राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शनियों एवं मेलों में उनके हस्तशिल्प उत्पादों के विपणन के लिए दी जाएगी। इस सहायता राशि में स्टॉल का किराया, दैनिक भत्ता एवं यात्रा भत्ता शामिल होंगे। इस हेतु 3 वर्ष के लिए 30 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान किया गया है। इसमें पांच करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए, 10 करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए एवं 15 करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget