झुंझुनूं : उपराष्ट्रपति का झुंझुनूं दौरा तय:27 को सुबह पहुंचेगे लोहार्गल, सूर्य मंदिर लोहार्गल में करेंगे दर्शन

झुंझुनूं : उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ का झुंझुनूं दौरा तय हो गया है। वे 27 अगस्त को आएंगे। वह रविवार सुबह 7ः25 बजे दिल्ली से रवाना होंगे। सुबह 8ः35 बजे झुंझुनूं के लोहार्गल पहुंचेगे।

यहा सूर्य मंदिर लोहार्गल में दर्शन करने के बाद 9ः30 बजे झुंझुनूं मुख्यालय पहुंचेगे। उसके बाद राणी शक्ति मंदिर में दर्शन करेंगे। 10ः50 पर दोरासर में स्थित सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसके बाद 12 बजे झुंझुनूं हवाई पट्टी से वापस दिल्ली जाएंगे। उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम तय होने के बाद प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीश धनखड़ तीसरी बार अपने गृह जिले में आ रहे है। इससे पहले उपराष्ट्रपति अपने पैतृक गांव किठाना में आए थे। दूसरी बार खेतड़ी में स्वामी विवेकानंद यात्रा का शुभारंभ किया था। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ झुंझुनूं से अपने पैतृक गांव भी जा सकते है। हालांकि ये शैड्यूल अभी कार्यक्रम में तय नहीं हुआ है। फिलहाल प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget