झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : ओपीएस को लेकर पदाधिकारियों से मिले

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेंशन बहाली के संगठन एनपीएसईएफआर के पदाधिकारियों से अपने निवास पर मिल कर वार्ता की।

पूजा सिहाग ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने एनपीएसईएफआर के पदाधिकारियों से कहा कि सरकार ओपीएस को वापस नहीं लेगी, इसे लेकर केंद्र सरकार सोचने पर मजबूर है उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा को देखते हुए पुरानी पेंशन योजना ओपीएस को फिर से लागू किया है।

सीएम से मिलने वालों में प्रेम लता, मीरा, रीना, बबीता महला, रेखा सैनी, अनिता, गोरी शंकर, अशोक कुमार, कुलदीप सैनी, रोशन शामिल थे।

23°C
غائم
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark