Congress: जयपुर की 3 विधानसभा सीटों के लिए 44 दावेदार, बगरू से 27, विद्याधर नगर से 11 और आदर्श नगर से 6 आवेदन

जयपुर : राजस्थान में राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुईं हैं। कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर जयपुर शहर की 3 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से आवेदन लिए गए। मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र बगरू, विद्याधर नगर और आदर्श नगर क्षेत्रों में प्रदेश प्रभारी, जिला प्रभारियो ने ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक की। साथ ही इस दौरान विधानसभा चुनाव लड़ने वाले दावेदारों से आवेदन लिए। तीनों सीट से कुल 44 उम्मीदवारों ने आवेदन दिए हैं।

बगरू विधानसभा में प्रदेश प्रभारी पप्पू लाल प्रजापति , जिला प्रभारी जुल्फीकार नसीराबादी और दोनों ब्लॉक अध्यक्ष की मौजूदगी में 27 बायोडाटा प्राप्त हुए। प्रमुख आवेदकों में विधायक गंगा देवी , लीलावती वर्मा, तारा बेनीवाल , राजेश जाजोरिया , आशा सिंहवाडिया, रुक्मणी सोयल , दीपक डंडोरिया ने अपने आवेदन दिए।

विद्याधर नगर विधानसभा में प्रदेश प्रभारी डॉ शिखा मील, जिला प्रभारी कमल शर्मा और दोनों ब्लॉक अध्यक्षों की मौजूदगी में 11 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें प्रमुख रूप से सीताराम अग्रवाल , शशि गुप्ता,मंजू शर्मा , सुशील पारीक , हरेंद्रसिंह जादौन ने आवेदन किया।

आदर्श नगर विधानसभा में प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा, जिला प्रभारी विक्रम सिंह पवार और दोनों ब्लॉक अध्यक्षों की मौजूदगी में 6 बायोडाटा प्राप्त हुए। जिसमें प्रमुख रूप से विधायक रफीक खान , जाकिर गुडएज, इमरान कुरैशी, उमरदराज ने अपने आवेदन पेश किए।

सांगानेर, मालवीय नगर, हवा महल, किशनपोल, सिविल लाइंस क्षेत्र की बैठकें कल
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने बताया कि जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की शेष विधानसभा सांगानेर, मालवीय नगर, हवा महल, किशनपोल, सिविल लाइंस क्षेत्र की बैठकें कल आयोजित की जाएगी। जिसमें चुनाव लड़ने वाले दावेदारों से आवेदन लिए जाएंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget