झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना उपखंड के बडबर गांव में शहीद प्रतिमा के खंडित करने के मामले में सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
इस दौरान ग्रामीणों ने डीएसपी को ज्ञापन सौंप कर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बडबर गांव के बस स्टैंड के पास शहीद नरेंद्र सिंह तंवर की प्रतिमा लगी हुई है। 15 अगस्त की रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर मारकर शहीद प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। घटना को लेकर शहीद के भाई मंजीत सिंह की ओर से बुहाना थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ उसके भाई की प्रतिमा को खंडित करने की रिपोर्ट दी गई थी। घटना की सूचना पर बुहाना सीआई चौथमल ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जानकारी भी ली थी।
घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रतिमा को खंडित करने के आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई, जिसके चलते ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की प्रतिमाओं के साथ इस प्रकार की घटनाएं होने से शहीद परिवारों को काफी ठेस पहुंचती है, लेकिन पुलिस मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से असामाजिक तत्व आए दिन इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर बुहाना डीएसपी गोपाल सिंह ढाका मौके पर पहुंचे। इ
स दौरान ग्रामीणों ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को तीन दिन में गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में शहीद प्रतिमा को पंडित करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो ग्रामीणों की ओर से बुहाना तहसील के सामने अनिश्चितकाल के लिए धरना व प्रदर्शन किए जाएंगे।
इस मौके पर करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर सिंह घोड़ीवारा, जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह तोलियासर, प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह, युवा नेता नौरंग डांगी, अनिल सिंह, मंजीत सिंह, उपेंद्र सिंह, बड़बड़ सरपंच विनोद कुमार शर्मा, विकास कुमार भालोठिया, गिरवर सिंह बुहाना,अजीत सिंह बिजौली, ज्ञान सिंह बड़ागांव, सोनू बुहाना सहित अनेक लोग मौजूद थे।