झुंझुनूं : जिला परिषद झुंझुनूं की साधारण सभा की बैठक दोपहर बाद 2.00 बजे जिला परिषद के सभागार में हर्षिनी कुल्हरी जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित हुई तत्पश्चात एजेण्डा अनुसार पेयजल, सड़क, विद्युत आपूर्ति मनरेगा योजना का पूरक प्लान वर्ष 2023-24 पर चर्चा एंव अनुमोदन, मुख्य मंत्री ग्रामीण रोजगार गारी योजना वर्ष 2023 का अनुमोदन तथा जल ग्रहण भू–संरक्षण विभाग की विभिन्न जल ग्रहण एव पंचायती राज योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री फसल भीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ की फसल का बीमा क्लेम का भुगतान समय पर कराने घरेलु बिजली सप्लाई की अघोषित कटौती नहीं करने एंव सांय 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई करने की मोंग, फसल कटाई तक किसानों को पूर्व की भाँति सुबह 4 बजे से 9 बजे एंव 9 बजे से 2 बजे तक बिजली सप्लाई की मांग की गई।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अधूरे कार्यों को पूर्ण करने एंव बिजली बिलों का भुगतान के स्पष्ट दिशा–निर्देश जारी करवाने, टुटी हुई सड़कों पुनः सही करवाने की माँग की जाकर सम्पूर्ण जिले में पंचायत समितिवार कमेटियों का गठन कर निरीक्षण पश्चात निर्धारित मापदण्डानुसार सड़कों का मरम्मत कार्य करवाने की मांग की गई साथ ही दिनेश कुमार प्रधान पं.स. नवलगढ़ द्वारा आरएसडीसी से माण्डासी बस स्टेण्ड पर भरने वाले वर्षाती पानी की निकासी, मनरेगा में बकाया भुगतान करवाने और लोहार्गल मेला व्यवस्था की प्रशासनिक मिटिंग लोहार्गल में ही किये जाने की मोंग की गई। हर्षिनी कुल्हरी जिला प्रमुख द्वारा बैठक में उपरोक्तानुसा रखी गई माँगों, समस्यों व पारित निर्णयों की पालना शीघ्र करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर बैठक सधन्यवाद समाप्त की गई । बैठक में नरेन्द्र कुमार सांसद, सुभाष पूनिया विधायक सूरजगढ, घासीराम प्रधान पं.स. अलसीसर हरिकिशन यादव प्रधान पं.स. बुहाना दिनेश कुमार सुण्डा प्रधान पं . स . नवलगढ, बलवान पूनियों प्रधान पं.स. सूरजगढ बिरमा देवी प्रधान पं.स. पिलानी, लोकेश कंवर कार्यवाहक प्रधान पं.स. उदयपुरवाटी, जिला परिषद सदस्य मुरारीलाल शर्मा अति. जिला कलक्टर गिरधारीलाल शर्मा अति.पुलिस अधीक्षक एंव समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित हुए ।