झुंझुनूं-मंडावा : मंडावा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की ग्रामीण कमेटियों ने डोर टू डोर पार्टी का प्रचार व प्रसार किया

झुंझुनूं-मंडावा : झुंझुनूं जिले के मंडावा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के ग्रामीण कमेटियों के गठन की श्रंखला के अभियान के अंतर्गत आज अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, मंडावा विधानसभा प्रभारी आजम खान राठौड़ अपने कार्यकर्ताओं के साथ वाहिदपुरा, ढाका का बास, गोदु का बास, कुहाड़ू, भढ़िया का बास ,टोडरवास, मोजास और पाटोदा में डोर टू डोर पार्टी का प्रचार व प्रसार किया। तथा सभी गांवों में ग्रामीण कमेटी का गठन किया। तथा आम आदमी पार्टी की विचारधारा से और कार्यप्रणाली से आमजन को अवगत कराया।

इन उपरोक्त गांव की जनता इन दोनों रिवायती पार्टियों से काफी दुखी थी सभी गांव से एक ही आज आवाज आई कि हम तो आम आदमी पार्टी का इंतजार ही कर रहे हैं इंन रिवायती पार्टियों के नेताओं से प्रार्थना करके थक चुके हैं की कुछ तो आम आदमी के लिए किया जाए लेकिन झूठे आश्वासन के सिवाय आज तक आम आदमी को कुछ नहीं मिला । चाहे गंदे जल भराव की निकासी का मुद्दा हो या अन्य कोई मूलभूत सुविधा का मुद्दा हो जनता काफी दुखी है आज तक जनता के पास कोई विकल्प नहीं था इन दोनों ही पार्टियों के सिवाय अभी आम आदमी पार्टी इनका विकल्प आ रही है और जनता चाहती है कि प्रदेश में आम आदमी की सरकार बने जो आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में आम आदमी को सब सुविधाएं दे रही हैं वे मुलभुत सुविधाएं राजस्थान में भी मिले ।

गोदी का बास में शाहरुख खान, अल्ताफ खान और राम कुमार के नेतृत्व में मोजास में सुरेश, इमरान, दिलीप, शौकीन खान और अनिल के नेतृत्व में टोडर वास में मनीष व प्रवीण के नेतृत्व में भढ़िया का बास में राजकुमार के नेतृत्व में पाटोदी में गुगन सेन, विक्रम मीणा ,राहुल मीणा के नेतृत्व में कमेटियों का गठन किया गया आज आम आदमी पार्टी की टीम में विलास कुमार फुलवारिया ,दानिश खान राठौड़, अकील खान, महबूब खान, समीर खान बिसाऊ, सदाकत खान ,आमिर खान और अम डी कपुर आदि थे।

21°C
غائم
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark