हरियाणा-कुरुक्षेत्र : जन संघर्ष मंच हरियाणा का एक प्रतिनिधिमण्डल जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया से मिला

हरियाणा-कुरुक्षेत्र : आज जन संघर्ष मंच हरियाणा के राज्य प्रधान फूल सिंह, महासचिव सुदेश कुमारी व जिला संयोजक डाॅक्टर लहना सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया से मिला और कुरुक्षेत्र शहर में भारतीय नौजवान सभा, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद व गौ रक्षक दल आदि के व्यक्तियों- अशोक शर्मा, निखिल व अन्य व्यक्तियों द्वारा अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के खिलाफ धर्म के आधार पर नफरत व दहशत फैलाने, मकान व दुकान खाली करवा कर उजाड़ने की धमकियाँ देने बारे कानूनी कार्रवाई किये जाने और अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के जान माल की रक्षा किये जाने बारे एक लिखित शिकायत की। प्रतिनिधिमंडल में मंच नेता चंद्र रेखा, उषा कुमारी, करनैल सिंह, नरेश कुमार, संसार चंद्र, सोमनाथ, पाल सिंह, सतबीर, राजेश, जोगिंदर, सुनहरा और फकीर चंद भी शामिल रहे।

मीडिया के नाम जारी संदेश में जन संघर्ष मंच हरियाणा के नेताओं ने जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र शहर में सरेआम हुजूम बनाकर भारतीय नौजवान सभा, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद व गौ रक्षक दल आदि के व्यक्ति- अशोक शर्मा, निखिल व अन्य कई व्यक्ति अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत व दहशत फैलाकर उनकी दुकान, फड़ी व मकान खाली करवाने का अपराध कर रहे हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है। जन संघर्ष मंच हरियाणा धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ नफरत व दहशत फैलाने वाले ऐसे आपराधिक तत्वों का कड़ा विरोध करता है। महासचिव सुदेश कुमारी ने बताया कि आज के हिंदी अखबारों की खबर व दिनांक 17/8/2023 को सोशल मीडिया- Haryana Political News, AG News India आदि पर चल रही वीडियो में उपरोक्त अशोक शर्मा, निखिल आदि अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नारे लगाकर धर्म के आधार पर नफरत व दहशत फैला रहे हैं, ये लोग शहर में हिंदू व सिक्ख दुकानदारों व मकान मालिकों को धमकी देकर कह रहे हैं कि वे दो दिन के अंदर अंदर मुस्लिम समुदाय के लोगों को घरों, दुकान व फड़ी से बाहर निकाल दें अन्यथा मुसलमानों के साथ साथ उन्हें भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इनका आरोप है कि एक मुस्लिम व्यक्ति जिसने 16 व 17 अगस्त 2023 की रात को गोवंश के साथ कुकर्म किया था और जिसके खिलाफ केयूके पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और अब इस कारण ये लोग कुरुक्षेत्र शहर में रहने वाले सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को दोषी ठहराकर उनके खिलाफ नफरत व दहशत फैला रहे हैं। ‌उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जात धर्म नहीं होता है, अपराधी तो अपराधी होता है। जैसे एक हिंदू व्यक्ति द्वारा अपराध किये जाने पर सारा हिंदू समुदाय दोषी नहीं हो सकता है उसी प्रकार मुस्लिम समुदाय के किसी एक व्यक्ति द्वारा अपराध किये जाने पर सारा मुस्लिम समुदाय दोषी नहीं हो जाता है।

उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया पर गोल्डन किरण पर चल रही वीडियो से पता चला है कि शहर के मुस्लिम समुदाय ने इकट्ठा होकर गोवंश के साथ कुकर्म करने वाले व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार करके इस घटना की कड़ी निंदा की है और कड़ा दंड देने का फैसला लिया है। इसी वीडियो में तथाकथित हिन्दू संगठनों के लोग मस्जिद के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। और इस बात की पूरी आशंका है कि रविवार को पंचायत करके ये लोग हिंदू भावनाओं को भड़काकर सांप्रदायिक हिंसा करवा सकते हैं। इन्हीं संगठनों के लोग अगस्त मास में पहले भी लगातार मुस्लिम समुदाय को टारगेट करके उजाड़ने की आपराधिक कार्रवाई कर चुके हैं।

जन संघर्ष मंच हरियाणा ने ज्ञापन में मांग की है कि:

  • धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत व दहशत फैलाने वाले उपरोक्त सभी दोषियों की पहचान करके उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
  • जिला पुलिस प्रशासन शहर में रह रहे अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोगों को सुरक्षा प्रदान करे, उनके जान माल की रक्षा की जाए और शहर में अनाऊंसमेंट करवाकर धर्म के आधार पर नफरत व दहशत फैलाने वाले लोगों से सावधान रहने और धर्म के आधार पर दुकान, फड़ी व मकान खाली करवाने का अपराध करने के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दे।
  • आगामी रविवार को कुरुक्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से की जाने वाली पंचायत पर रोक लगाई जाए।

जन संघर्ष मंच हरियाणा कुरुक्षेत्र शहर के न्यायप्रिय व अमनपसंद लोगों से अपील करता है कि वे कुरुक्षेत्र शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने न दें और धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत व दहशत फैलाने वाले अपराधी तत्वों से सावधान रहें और आपसी भाईचारा बनाकर रखें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget