झुंझुनूं : क्रिकेटर युवराज सिंह और पद्मभूषण अशोक ध्यानचंद आएंगे झुंझुनूं:19 अगस्त को JJT यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल खिलाड़ियों का किया जाएगा सम्मान

झुंझुनूं : झुंझुनूं में जेजेटी यूनिवर्सिटी में 19 अगस्त को भारत के 26 अखिल भारतीय खेल संघ के प्रतिनिधि एमओयू करेंगे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के पुत्र पद्मभूषण ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अशोक ध्यानचंद होंगे। कार्यक्रम में क्रिकेटर युवराज सिंह भी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर जेजेटी में आवश्यक बैठक की गई।

बैठक में प्रो. प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह दुल ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाल करेंगे। समारोह में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, अर्जुन अवार्डी भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रीतम ठाकरान, अर्जुन अवार्डी ममता खरब, अर्जुन अवार्डी कुश्ती ओलिंपियन अशोक गर्ग का सम्मान किया जाएगा।

साथ ही बैडमिंटन के रवि कुमार बलराज, पद्मभूषण डॉ. शरणजीत कौर, ताइक्वांडो की अरुणा, अर्जुन अवार्डी व भारतीय कबड्डी टीम की कैप्टन संजीव बालियान, अर्जुन अवार्डी व कबड्डी के एशियाई मेडलिस्ट राममेहर सिंह, अर्जुन अवार्डी राकेश कुमार, अर्जुन अवार्डी मंजीत चिल्लर ताइक्वांडो के सूर्य प्रताप राठी का भी सम्मान होगा।

इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व ओलिंपिक कुश्ती रैफरी प्रोफेसर आरपी गर्ग, महिला ओलिंपिक हॉकी रैफरी निर्मल डागर आदि सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget