झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ:259 टीमें ले रही हैं प्रतियोगिता भाग, विधायक ने खेलों के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : खेतड़ी के नेहरू मैदान में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार व विधायक डॉ जितेंद्र सिंह, सीबीईओ जितेंद्र कुमार सुरोलिया, लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया, सरजीत ईलाखर, कृष्ण दूधवा, महेंद्र सिंह गुर्जर, हरिराम गोठड़ा, सुभाष तातीजा, चुन्नीलाल चनेजा, सुरेंद्र सिंह बिल्लू, कृपाल चौधरी, शेरसिंह कृष्णिया, चिरंजीलाल चौधरी, महावीर प्रसाद बागोरिया, जय प्रकाश शर्मा, श्रवण दत्त नारनौलिया, सवाई सिंह सिराधना, विमल कुमार शर्मा, राजेश कुमावत, रुपेंद्र सिंह शेखावत, विजेंद्र कुमार ,जले सिंह, पूनम बोछवाल, सुखीराम जेवरिया, प्रदीप कुमार मेहरडा ,जगदीश यादव, माडूराम गुर्जर, राजेश कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि थे।, जबकि अध्यक्षता एसडीएम जय सिंह चौधरी ने की।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का विधिवत रूप से झंडारोहण कर शुभारंभ किया। एनसीसी कैडेट्स ने अतिथियों को मार्च पास्ट की सलामी दी।

विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से यह महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। आज के समय में युवा मोबाइल की लत का शिकार होने से अपराध की ओर बढ़ रहा है, जो बहुत ही गलत दिशा में जा रहा है। अपराध की दुनिया में युवाओं का भविष्य भी खराब हो रहा है। युवाओं को खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में ओलंपिक खेलों का आयोजन करवा रहे जा रहे है, जिससे छुपी हुई प्रतिभाओं को निकल कर आगे आने में मौका मिलेगा। अब खिलाड़ियों को समय पर खेल के संसाधन उपलब्ध होने से वह बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन कर पाएंगे। इस दौरान विधायक डॉ सिंह ने खेलों के लिए विधायक कोटे से एक लाख रुपए देने की घोषणा की गई।

पीटीआई भीखाराम धायल ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, शूटिंग बॉल, खो-खो, रस्साकशी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेनिस बॉल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। जिसमें 259 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बीलवा व नालपुर की टीम के बीच खेला गया, जिसमें बीलवा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 14 पॉइंट से जीत हासिल की।

इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री बजट घोषणा में इन खेल प्रतियोगिताओं की मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की थी।इस मौके पर डॉ सिंह ने खेतड़ी नगर में खेल मैदान में क्रिकेट पिच बनाने के लिए एक लाख रुपए व क्रिकेट की किट के लिए एक लाख रुपए विधायक कोष से देने की घोषणा की।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर भीखाराम , गौरीशंकर, उमेश कुमार स्वामी, संजय धीवा, शबनम सैयद, किरण सांईं, धर्मपाल, सुमेद, धर्मेंद्र, सुंदर पाल, अम्मीलाल, महिपाल, सरस्वती देवी, राजवीर, राजेंद्र सिंह, जयप्रकाश शर्मा, भीखाराम, जयप्रकाश शर्मा, गौरी शंकर, संजय, किरण साईं, धर्मपाल, भीम गुर्जर, महिपाल नेहरा, सरस्वती, बलवंत सिंह सहित अलग-अलग विद्यालयों से आए प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget