झुंझुनूं : राज्य सरकार के त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित हूई इस जनसुनवाई में अति. जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा ने परिवादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। मुरारी लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की इस सराहनीय पहल से आमजन को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक निश्चित प्लेटफार्म मिला है, जिससे वह अपने गांव, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर समस्या का समाधान करवा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि पीड़ित व्यक्ति को त्वरित न्याय मिलें ऎसी व्यवस्था लागू हो। जनसुनवाई में 84 प्रकरणों पर चर्चा की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।