जयपुर : वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर हुआ फैशन शो:नेशनल हैण्डलूम वीक -2023 के तहत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में दिखी हस्तकरघा उत्पादों की चमक

जयपुर : उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित हो रहे पांच दिवसीय नेशनल हैण्डलूम वीक-2023 के तहत आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में वसुधैव कुटुम्बकम् थीम पर फैशन शो का आयोजन हुआ। फैशन शो में राजसिको एवं आरईपीसी चैयरमेन राजीव अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बुनकर, हथकरघा एवं खादी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित हुए फैशन शो में 30 मॉडल्स ने विभिन्न संग्रह जैसे दाबू ब्लॉक प्रिंटिंग, टाई डाई, कोटा डोरिया, जामदानी, गोटा पत्ती वर्क, मिरर वर्क, कलमकारी, लहरिया, स्वदेशी देहाती फाइबर और प्राकृतिक रूप से हाथ की कढ़ाई से रंगे कपड़े एवं अन्य महत्वपूर्ण शिल्प कलाओं से तैयार परिधानों को प्रदर्शित किया।

बुनकर, हथकरघा एवं खादी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से फैशन शो का आयोजन किया गया।
बुनकर, हथकरघा एवं खादी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से फैशन शो का आयोजन किया गया।

इस मौके पर राजीव अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन के अनुरूप प्रदेश के बुनकर, हथकरघा एवं खादी उत्पाद निर्माताओं को राज्य सरकार की ओर से मदद दी जा रही है। हैण्डलूम वीक के आयोजन से बुनकर, खादी, हथकरघा कारीगरों को अपने उत्पादों की राष्ट्रीय एवं वैश्विक पहचान बनाने एवं स्थाई बाजार हासिल करने में मदद मिलेगी।

फैशन शो में 30 मॉडल्स ने अलग-अलग अंदाज के कलेक्शन को शोकेस किया।
फैशन शो में 30 मॉडल्स ने अलग-अलग अंदाज के कलेक्शन को शोकेस किया।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि हैण्डलूम वीक में विगत चार दिवस में बायर-सेलर मीट, प्रदर्शनी, थीम पवेलियन, आदि के आयोजन से आर्टिजंस को बढ़ावा मिला है। फैशन शो में आयोजन में प्रमुख रूप से आईआईसीडी जयपुर, लेडी बैमफोर्ड फाउंडेशन, नीला हाउस , विभिन्न डिजाइनर, एनजीओ का सहयोग व समन्वय रहा। इसके साथ आयोजन में एमेटी यूनिवर्सिटी, पर्ल एकेडमी, आईआईएस यूनिवर्सिटी भी प्रतिभागी के तौर पर शामिल रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव अरोड़ा मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव अरोड़ा मौजूद रहे।

फैशन शो में राजस्थान सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त डी.बी. गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त ओम कसेरा, राजस्थान वित्त निगम के एमडी राजेश कुमार मीणा, आईआईसीडी निदेशक तूलिका गुप्ता सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

पांच दिवसीय हैंडलूम वीक का आयोजन किया जा रहा है।
पांच दिवसीय हैंडलूम वीक का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें देशभर के मॉडल्स ने कलेक्शन को शोकेस किया।
इसमें देशभर के मॉडल्स ने कलेक्शन को शोकेस किया।
मॉडल्स ने बॉलीवुड, वेस्टर्न और राजस्थानी म्यूजिक पर कलेक्शन शोकेस किया।
मॉडल्स ने बॉलीवुड, वेस्टर्न और राजस्थानी म्यूजिक पर कलेक्शन शोकेस किया।
Web sitesi için Hava Tahmini widget