जयपुर : मिस राजस्थान की विनर बनीं वैष्णवी शर्मा, फर्स्ट रनरअप आकांक्षा:रॉयल अन्दाज में हुई ब्यूटी पैजेंट की क्राउनिंग, डिजाइनर ड्रेसेज को ग्लेमरस अंदाज में किया शोकेस

जयपुर : चारों तरफ रोशनी, खूबसूरत परिधान, एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस, जजेज के सवाल और उनके अनूठे अंदाज में मॉडल्स के जवाब। कुछ ऐसा ही नजारा प्रदेश के प्रसिद्ध ब्यूटी पैजेंट मिस राजस्थान के फिनाले में देखने को मिला। बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित फिनाले में टॉप 28 मॉडल्स में से वैष्णवी शर्मा विनर बनकर निकली और ताज अपने नाम किया। फर्स्ट रनरअप का खिताब आकांक्षा चौधरी ने जीता। इसमें सेकंड रनरअप ओर्जला, थर्ड रनरअप दीक्षा यादव, फोर्थ रनरअप पल्लवी जोशी, फिफ्थ रनरअप आस्था चौधरी और सिक्स्थ रनरअप का खिताब सेजल शर्मा ने अपने नाम किया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने विनर मॉडल्स को क्राउन पहनाया और टाइटल प्रदान किए।

कार्यक्रम में विनर्स की क्राउनिंग की गई और टाइटल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में विनर्स की क्राउनिंग की गई और टाइटल प्रदान किए गए।

मिस राजस्थान के मंच पर 5400 गर्ल्स को चुनौती देकर टॉप 28 गर्ल्स ने अपने सपनो को पंख देते हुए उड़ान भरी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जगदीश चन्द्र, सीनियर कांग्रेस लीडर पं सुरेश मिश्रा, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, पवन गोयल, जे डी माहेश्वरी, अजय सिंह मीणा, पूजा अग्रवाल, निर्मला सेवानी, अतुल शर्मा, सुरेंद्र कालरा, संजय शर्मा, विष्णु टांक, अंशुल जैन, वासु जैन, देवांशु जैन, गौरव जेटली मौजूद रहे।

मिस राजस्थान के मंच पर 5400 गर्ल्स को चुनौती देकर टॉप 28 गर्ल्स ने अपने सपनो को पंख देते हुए उड़ान भरी।
मिस राजस्थान के मंच पर 5400 गर्ल्स को चुनौती देकर टॉप 28 गर्ल्स ने अपने सपनो को पंख देते हुए उड़ान भरी।

पैजेंट की जूरी में अंजलि राऊत, मुकेश मिश्रा, राज बंसल, पप्पू मालू , सिमरन शर्मा, डॉ अरविंद अग्रवाल, आंचल बोहरा, अरशद हुसैन जैसे नाम शामिल रहे। मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिशा मिश्रा ने बताया की मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले में जहां टॉप 28 मॉडल्स ने रैम्प पर पहले राउंड मे निवारा कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग के आउटफिट्स पहनकर ओपनिंग एक्ट किया। उनमें से चुनी गई 14 मॉडल्स ने अगले राउंड मे मंदाकिनी के जयपुर बेस्ड फेमस डिजाइनर प्रशांत कुमार पोद्दार का सेमी ब्राइडल कलेक्शन लाॅन्च किया।

कार्यक्रम के दौरान एक नेशनल लेवल के पैजेंट की घोषणा की गई।
कार्यक्रम के दौरान एक नेशनल लेवल के पैजेंट की घोषणा की गई।

साथ ही उनमे से चुनी टॉप 7 मॉडल्स ने निशांत कुमार पोद्दार का गाउन बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया। फाइनलिस्ट का मेकअप ओर मेकोवर दीवा और डेबोनेयर की मीनाक्षी सोलंकी ने किया। फैशन कोरियोग्राफी शाहरुख खान की ओर से की गई। कार्यक्रम को होस्ट राकेश शर्मा की ओर से किया गया। कार्यक्रम में मिस राजस्थान 2001 गरिमा अग्रवाल और मिस राजस्थान 2003 पूनम गौड ने भी सक्सेसर के रूप में वॉक की।

मॉडल्स ने डिजाइनर कलेक्शन को शोकेस कर सुर्खियां बटोरी।
मॉडल्स ने डिजाइनर कलेक्शन को शोकेस कर सुर्खियां बटोरी।
गर्ल्स ने गाउन कलेक्शन को भी शोकेस किया।
गर्ल्स ने गाउन कलेक्शन को भी शोकेस किया।
Web sitesi için Hava Tahmini widget