झुंझुनूं : जिले में राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का हुआ शुभारंभ

झुंझुनूं : मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार शनिवार से जिले की 336 ग्राम पंचायतो में राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओ का शुभारंभ हुआ। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आबूसर में खेल समारोह की शुरुआत कर खिलाड़ियों का परिचय लेकर उनका उत्साहवर्धन किया। जिसके बाद खेल की तैयारियों का निरीक्षण कर, मतदाता जागरूकता संवाद भी किया गया।

सीईओ चौधरी ने बताया कि 5 अगस्त से 18 सितम्बर तक आयोजित होने वाले राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो में खेल स्पर्धाएं होगी। जिस में कबड्डी(बालक/बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) और रस्साकशी (बालिका वर्ग) स्पर्धाएं होंगी। तीन चरणों में होने वाले इन खेलों में 199549 खिलाड़ियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया है।

इस दौरान अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, विकास अधिकारी राकेश जानू सहित अनेक कार्मिक, जनप्रतिनिधि, अध्यापको सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget