झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के उपखंड कार्यालय में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर उपखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम जय सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समारोह की तैयारियों को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि खेतड़ी कस्बे के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन उत्साह पूर्वक किया जाएगा। 15 अगस्त को होने वाले आयोजन को लेकर विभागों के अधिकारियों से समारोह को भव्य रूप से मनाने को लेकर चर्चा की गई है।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन को त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इसे और भी ऐतिहासिक बनाने को लेकर उपखंड स्तर के अधिकारियों की राय जानी गई।
इस दौरान समारोह में पेयजल, चिकित्सा और अन्य सुविधाओं को मुहैया करवाने को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसडीएम ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की टीम समारोह स्थल पर तैनात करने, नगर पालिका को समारोह के लिए खेल मैदान की साफ सफाई करवा कर सुविधाएं उपलब्ध करवाने व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर जिम्मेदारियां दी गई हैं।
इस दौरान उपखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं स्कूली बच्चों की ओर से देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले समारोह को लेकर सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्ण तैयारियां करने के लिए निर्देशित किया गया है। समारोह को लेकर किसी प्रकार की कोताही बरतने पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, सीबीईओ जितेंद्र सुरोलिया, पशु चिकित्सक डॉ. अशोक कादयान, बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव, एसटीओ राजेंद्र प्रसाद, प्रहलाद सिंह, सुरेश कुमार चाहर, मंजू सैनी, एईएन सत्यवीर सिंह, सीडीपीओ हेमंत खांडल, पालिका ईओ सुरेश कुमार वर्मा, अजीत सिंह, अमर सिंह, जलदाय एईएन राजेंद्र प्रसाद मीणा सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।