झुंझुनूं-सिंघाना : स्कूल की कंप्यूटर लैब में लगेगा एयर कंडीशनर:भामाशाह ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित, कहा-सभी लोग निभाएं भागीदारी

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के गुजरवास के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शुक्रवार को भामाशाह की ओर से कंप्यूटर लैब का सामान दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह बलवीर सिंह पटवारी थे। जबकि अध्यक्षता ठेकेदार महावीर प्रसाद ने की। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले अतिथियों ने शिक्षा की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रधानाचार्य अजीतराव ने बताया कि कुछ दिन पहले भामाशाह बलवीर सिंह पटवारी ने राजकीय स्कूल का अवलोकन किया था। इस दौरान कंप्यूटर लैब में गर्मी के मौसम में खिड़कियां खुली रखने पर डस्ट के माध्यम से होने वाली खराबी व बंद कमरे में बच्चों के गर्मी परेशान होने की बात सामने आई थी। बच्चों की परेशानी को लेकर जब भामाशाह ने प्रधानाचार्य से जानकारी ली तो उन्होंने स्कूल में लैब में होने वाली समस्या से अवगत करवा लैब का सामान भेंट करने के लिए प्रेरित किया, जिससे प्रेरित होकर भामाशाह बलवीर सिंह ने कंप्यूटर लैब में 40 हजार रुपए की लागत से एक एसी व अन्य सामान भेंट करने की बात कही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भामाशाह बलवीर सिंह पटवारी ने कहा कि राजकीय संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चे स्थानीय लोगों के होते हैं। ऐसे में बच्चों के भविष्य को देखते हुए भामाशाह लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। राजकीय स्कूलों में संसाधनों की कमी के चलते बच्चों में शिक्षा का माहौल पूर्ण रूप से नहीं बन पाता है, जिसके चलते बच्चों को संस्कारवान शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में भागीदारी निभा कर उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित करना चाहिए और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करना चाहिए।

भामाशाह लोगों के सहयोग से ही शिक्षा का वातावरण बेहतर बनाया जा सकता है तथा स्कूल स्टाफ को निर्देशित कर युवाओं के भविष्य के नए निर्माण को आगे ले जाने में भूमिका निभाई जा सकती है। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार पबड़ी, संजय कुमार, संजीव कुमार, दिलीप मीणा, कविता, अनिता सैनी, सुनीता कल्याण, मंजू, मुन्नी चौधरी, संतोष देवी, श्याम सुंदर सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget