टोंक : अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फूड पैकेटों का वितरण किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से की गई बजट घोषणा के तहत इस माह से राशन डीलरों के माध्यम से पात्र लोगों को फूड पैकट्स दिए जाएंगे। यह अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत दिए जाएंगे। ये पैकट्स महंगाई राहत कैंप में पंजीकृत एवं खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वित परिवारों को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत दिए जाएंगे।
जिला रसद अधिकारी मोहन देव ने बताया कि सरकार ने गरीब लोगों को निशुल्क फूड पैकट्स देने की घोषणा की थी। सरकार ने इसे इसी माह से देने का निर्णय लिया है। शुक्रवार से जिले मे इन पैकट्स को राशन डिलरों तक पहुंचाने का कार्य शुरू किया जाएगा। अन्नपूर्णा फूड पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन तेल, 1 किलो चीनी, 1 किलो चने की दाल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्ची, 100 ग्राम धनिया एवं 50 ग्राम हल्दी को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के 2 लाख 48 हजार 204 पंजीकृत परिवारों को इन फूड पैकेटों का वितरण अगस्त माह में किया जाएगा