जयपुर : आबकारी निरीक्षक 3 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप:आबकारी निरीक्षक ठेकेदार से शराब का ठेका बिना रुके चलाने के लिए मांग रही थी पैसा

जयपुर : जयपुर एसीबी ने आज आबकारी निरीक्षक को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम आबकारी निरीक्षक अंकिता माथुर के घर और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही हैं। आबकारी निरीक्षक बिना किसी परेशानी के शराब ठेका चलाने के लिए शराब ठेकेदार को परेशान कर रही हैं। अंकिता यह रिश्वत का पैसा दलाल मोनू अली और असलम के माध्यम से मांग रही थी। बार-बार उसे फोन पर और अन्य माध्यम से धमका रही थी की अगर पैसा नहीं दिया तो नियमों के तहत ठेका चलाना होगा। इस पर शराब ठेकेदार ने एसीबी मुख्यालय पहुंच कर शिकायत दी। जिस पर एसीबी के एडिशनल एसपी राजेन्द्र नैन ने शिकायत का सत्यापन किया जिस पर आज आबकारी निरीक्षक को 3 लाख रुपए के साथ श्याम नगर इलाके में गिरफ्तार किया गया। रिश्वतखोर आबकारी निरीक्षक अंकिता माथुर को एसीबी के अधिक ट्रैप करने के बाद एसीबी मुख्यालय लेकर आ गए हैं।

एडीजी एसीबी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि कई समय से शहर में आबकारी निरीक्षकों के ठेकेदारों को परेशान करने की जानकारी मिल रही थी। लेकिन कोई शिकायत नहीं मिल रही थी। तीन दिन पहले ही एक ठेकेदार एसीबी मुख्यालय पहुंचा और उसने आबकारी निरीक्षक अंकिता माथुर के खिलाफ शिकायत दी। शराब ठेकेदार ने बताया कि अंकिता माथुर उसे निरंतर शराब की दुकान को लेकर परेशान कर रही थी। बिना किसी गलती के शराब की दुकान पर आना और स्टाफ को परेशान किया करती थी। ठेकेदार ने अंकिता माथुर को इस विषय में पूछा तो अंकिता माथुर ने 3लाख रुपए की डिमांड की। इस पर शराब ठेकेदार ने मना कर दिया कि वह पैसा नहीं दे सकेगा। इस पर अंकिता माथुर खुद और अपने स्टाफ से शराब ठेकेदार को परेशान करने लगी। इस पर पर पीड़ित की शिकायत पर एडिशनल एसपी राजेन्द्र नैन से शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत की पुष्टि होने पर पुलिस निरीक्षक अर्चना मीणा को टीम के साथ मौके पर भेजा गया। टीम ने आबकारी निरीक्षक अंकिता माथुर पुत्री चन्द्रशेखर माथुर निवासी प्लॉट नं0 138, लक्ष्मण कॉलोनी, श्याम नगर को परिवादी से 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अंकिता को एसीबी मुख्यालय लाया गया जहां पर अंकिता के पूछताछ की जा रही हैं। वहीं अंकिता के घर और अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीम सर्च कर रही हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget