झुंझुनूं-सिंघाना : सड़क पर जलभराव की समस्या से परेशान लोग:ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, बीमारियां फैलने का सता रहा डर

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के डूमौली खुर्द से मेहाड़ा जाने वाली सड़क पर जमा पानी राहगीरों के लिए परेशानी बना हुआ है। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से पानी की स्थाई निकासी करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले सरकार की ओर से डूमौली खुर्द से मेहाड़ा तक सड़क का निर्माण करवाया गया था। सड़क का सही तरीके से निर्माण कार्य नहीं होने के कारण बरसात मे आए दिन यहां सड़क पर पानी जमा हो जाता है। सड़क पर पानी जमा होने से राहगीरों, स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है। हल्की बरसात होने पर ही यहां भारी मात्रा मे पानी सड़क पर एकत्रित हो जाता है, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों के कारण पानी ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है।

सड़क के निर्माण कार्य में ठेकेदार ने लापरवाही बरतते हुए लेवल सही नहीं करते हुए बिना मापदंड के निर्माण कर दिया। सड़क का लेवल सही नहीं होने के कारण पानी आगे नहीं जाकर सड़क के दोनों तरफ से पानी आकर यहीं ठहर जाता है। पानी का ठहराव होने के कारण पानी सड़क पर कई दूर में एकत्रित हो जाता है ,जिससे आमजन का निकलना मुश्किल हो रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन पानी के जमा होने से यहां बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। पानी की निकासी को लेकर कई बार ग्राम पंचायत, प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन आज तक उसका कोई समाधान नही किया गया। सड़क पर एकत्रित पानी को सूखने में काफी दिन लग जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही प्रशासन की तरफ से कोई समाधान नही किया गया तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगें।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर मनोज कुमार, राजू, महिपाल सिंह, कर्मवीर सैन, अनिल कुमावत, राजपाल, नरेंद्र, सतीश, सुरेश, सुरेंद्र, कैलाश, विक्रम सिंह, संजय, सुनील कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget