झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बाढ़ा की ढाणी में रात को ग्रामीणों के लिए बनाई गई पानी की टंकी भरभरा कर गिर गई। टंकी गिरने के बाद ग्रामीणों ने टंकी के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया।
सामाजिक कार्यकर्ता तनुज सिंह ने बताया कि गांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए सरकार की ओर से वर्ष 2016 में पानी की टंकी बनाई गई थी। लाखों रुपए की लागत से बनी पानी की टंकी कुछ समय बाद ही क्षतिग्रस्त होने लगी थी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत भी करवाया गया था। जलदाय विभाग की ओर से ग्रामीणों की समस्या को नजर अंदाज करने से पेयजल की टंकी काफी क्षतिग्रस्त हो गई और टंकी में लगाए गए सरिए भी बाहर निकल गए थे। देर रात को बरसात का दौर चलने के साथ ही टंकी भरभरा कर गिर गई। इस दौरान आसपास कोई व्यक्ति नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।
ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से बनाई गई इस टंकी में कुंभाराम नहर योजना और बोरवेल का पानी डालकर गांव में सप्लाई किया जाता था, जिससे ग्रामीणों के लिए सही समय पर पानी उपलब्ध हो रहा था, लेकिन अब टंकी के गिर जाने से ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट भी उत्पन्न हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि टंकी के निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार की ओर से बेहतर क्वालिटी की सामग्री का उपयोग नहीं किया गया, जिससे टंकी सात साल में ही क्षतिग्रस्त होकर गिर गई।
इस मौके पर पूर्व सरपंच अमर सिंह झाझरिया, लक्ष्मण सिंह शेखावत, युवराज सिंह, जनक सिंह शेखावत, सभाचंद ढाका, शिवराज सिंह, अजय सिंह, गोविंद सिंह शेखावत, रत्न सिंह, राजेन्द्र सिंह, तनुज सिंह, लोकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, सचिन सिंह, करतार सिंह समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।