‘लगता है प्रधानमंत्री घबरा गए तभी बार-बार राजस्थान आ रहे हैं’, सीएम गहलोत ने कसा तंज

सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के सीकर में जनसभा में दिए भाषण पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री निवास पर मीडिया से रूबरू हुए गहलोत ने कहा कि क्या पीएम घबरा गए, जो बार-बार राजस्थान आ रहे हैं। जिसने डायरी हौव्वा खड़ा किया है, वो हमारे साथ था, लेकिन अब मोहरा बन गया है। गहलोत बोले कि पीएम का पद गरिमा का होता है। उन्होंने लाल डायरी की बात कही। सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी उनकी है, क्या वो सच पता नहीं कर सकते थे। मणिपुर की घटना की तुलना राजस्थान से करना राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट है।

सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि पीएम ने सीकर के अंदर लाल डायरी का भाषण दिया है। पीएम पद की बहुत बड़ी गरिमा है, उनके पास एजेंसिया हैं, सच्चाई क्या वो पता नहीं कर सकते, क्योंकि जिसने डायरी हौव्वा खड़ा किया है, वो हमारे साथ था, अब मोहरा बन गया है। गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि क्या मोदी जी घबरा गए, जो राजस्थान बार-बार आ रहे हैं।

राज्य की जनता को हमने दस गारंटी दी
गहलोत ने कहा कि राज्य की जनता को दस गारंटी हमने दी हैं। गारंटी का मतलब गारंटी होता है। गारंटी की हमारी योजनाएं लागू हो चुकी हैं। हम फसल बीमा की गारंटी भी जल्द पूरी करेंगे। केंद्र सरकार पैसा देकर राज्य पर एहसान नहीं करती है, जो हम आपको 500 रुपये में गैस का सिलेंडर दे रहे हैं, तो कोई एहसान नहीं कर रहे हैं। महिला बचत करेगी तो बच्चे का अच्छे से लालन-पालन करेगी। जैसा पिछले पांच साल में हुआ है, वैसा प्रदेश में आज तक नहीं हुआ।
उज्ज्वला आपकी योजना थी, लेकिन हमने 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया उनको खुशी होनी चाहिए कि उज्ज्वला योजना मैंने शुरू की थी, जिस उद्देश्य लागू की थी कि महिलाएं तकलीफ पाती हैं, धुआं होता है, फेंफड़े जाम होते हैं। देश में एकमात्र राजस्थान राज्य है, जिसने उस सिलेंडर को 500 रुपये में करने का टास्क लिया। उसकी बात नहीं करते हैं।

जनता लाल झंडी दिखाएगी-गहलोत
गहलोत बोले- सबसे अधिक छापे हमारे एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रदेश में डाले हैं। अब पीएम मोदी चुनाव के तीन महीने पहले इतना घबरा गए हैं कि अंट-शंट आरोप लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी आपने उज्ज्वला योजना बनाई। हम जब सरकार में आए, तो स्कीम बंद नहीं की। मुझे खुशी है राजस्थान में हमने 500 रुपये का सिलेंडर देने का साहस किया। डायरी लाल की बात करते हैं।

कल पार्लियामेंट में भी डायरी की बात उठाई गई। गहलोत बोले- चुनाव के पहले वो घबरा गए हैं। जनता क्या सोच रही है, इसलिए जानबूझकर आरोप लगा रहे हैं।

आपको तो कहना था कि सिलेंडर का रंग लाल है, अब लाल टमाटर भी महंगा हो गया है। उनको इसे काबू करना चाहिए। जैसे लाल टमाटर लाल है, वैसे ही गुस्से में लोगों का चेहरा भी लाल हो गया है। गहलोत ने बोला-वो लाल डायरी की बात करते हैं। लेकिन सिलेंडर लाल है और टमाटर लाल है। उसकी बात नहीं करते। इसलिए चुनाव में जनता उन्हें लाल झंडी दिखाएंगी।

मणिपुर मुद्दे पर दुनिया में देश की बदनामी हो रही-सीएम
सीएम ने मणिपुर मुद्दे पर कहा कि कहां मणिपुर, कहां राजस्थान? मणिपुर में लगातार हिंसा हो रही है, मारकाट हो रही है। अपने ही लोग एक दूसरे को मार रहे हैं। पूरी दुनिया के मुल्कों में देश की बदनामी हो रही है, जैसे ही वीडियो मीडिया ने चलाया, तो सबने देखा, क्योंकि वो निर्भया कांड से भी भयंकर था। सुप्रीम कोर्ट ने उस पर प्रसंज्ञान लिया। तब पहली बार पीएम मोदी को मीडिया के सामने आकर मणिपुर मामले पर बयान देना पड़ा। लेकिन मणिपुर की राजस्थान से तुलना करने की घटना से पूरे प्रदेशवासियों के स्वाभिमान पर चोट की गई है। मणिपुर के मुख्यमंत्री की तुलना राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से कर दी है। आप बताइए वो हमारे स्वाभिमान पर चोट थी कि नहीं ?

गहलोत बोले- मैं जस्टीफिकेशन देना चाहूंगा, हमने जो सिलेंडर 500 रुपये करने की हिम्मत दिखाई है, उसके लिए अब अन्य राज्यों को भी आगे आना पड़ेगा। पीएम को इसके पैसे कम करने चाहिए, क्योंकि ये उनकी खुद की उज्ज्वला योजना है। उसमें राज्य सरकारें अपने पैसे क्यों लगाएं, हम 50 लाख महिलाओं को सिलेंडर देंगे। ये भार हमारे ऊपर क्यों आए? केंद्र सरकार को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों का मनोबल तब टूटता है, जब बातों में सत्यता नहीं होती है। हमने तो सरकार बनते ही एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य किया। ये क्रांतिकारी फैसला था अब उसी का दुरुपयोग आंकड़े दिखाकर वो हमारे खिलाफ ही कर रहे हैं।

अन्नपूर्णा योजना 15 अगस्त से शुरू करने जा रहे हैं-गहलोत
गहलोत ने कहा हमने 19 ज़िले बनाए उसका फायदा मिलेगा। विजय राजस्थान का नारा दिया है। जो वादे हमने किये थे, 10 गारंटी हमने दी। एक करोड़ 25 लाख परिवार तक गारंटी पहुंच गई है। 7 करोड़ 50 लाख गारंटी कार्ड जारी हो चुके हैं। अन्नपूर्णा योजना 15 अगस्त से शुरू करने जा रहे हैं। 500 रुपये में गैस सिलेंडर, लोगों को नि:शुल्क 100 यूनिट बिजली, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री, नरेगा के दिन 125 कर दिए हैं। बुजुर्ग, विशेष योग्यजन और अन्य को सोशल सिक्योरिटी के लिए एक करोड़ लोगों को पेंशन दे रहे हैं। 1000 रुपये मिनिमम दे रहे हैं। मिनिमम इनकम गारंटी एक्ट बना दिया गया है। छोटे बच्चों को लेकर भी हम मिनिमम गारंटी में आगे डाल देंगे।

पीएम की यात्रा राजनीतिक-गहलोत
गहलोत बोले पीएम की यात्रा राजनीतिक है। केंद्र सरकार पैसा देकर एहसान नहीं कर रही है। जिस रूप में बदनाम करने की कोशिश हमारी योजनाओं को की है, वो कहते हैं रेवड़ी बांट रहे हैं, जबकि हमारी सरकार ने गुड गवर्नेंस दी है और काम किए हैं। आज घर-घर में उनकी चर्चा है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से पहली बार जो काम पिछले पांच साल में हुआ है। आम लोग मानते हैं कि ऐसा आज तक कभी किसी जिले में नहीं होगा। एमपी में उनकी सरकार क्या कर रही है, बताएं।

केंद्र सरकार न महंगाई कम कर पाई न किसानों का कर्जा माफ किया-डोटासरा
पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार नातो महंगाई कम कर पाई, ना 15 लाख रुपये खाते में डाले, न किसानों का कर्जा माफ कर पाए, हमारी कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए अलग से बजट देकर राजस्थान का बजट दो गुना करने का काम काम किया है। कोरोना में बेहतर मैनेजमेंट है। केंद्र सरकार बेस्ट मैनेजमेंट कर सरकार चला रही है और दिखावा कर रही है। हम में और उनमें यही फर्क है।

डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैं पूछना चाहता हूं कि उनकी केंद्र सरकार तीन काले कानून लेकर आई थी। इसके खिलाफ आन्दोलन में बड़ी संख्या में किसानों की मौतें हुईं। किसानों से वह माफी क्यों नहीं मानते। शेखावाटी में आए हैं, तो किसानों को बताएं। क्या हिंदुस्तान में पेपर लीक नहीं हो रहे हैं, हो रहे हैं तो बताएं क्या कानून बनाए। वो मन की बात करते हैं। हम उनकी परवाह नहीं करते।

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह है गांव-ढाणी में जाएं। हमारी सरकार ने जो बजट दिया है और बेहतरीन योजनाएं दी हैं उनका लाभ ढाणी में अंतिम छोर में बैठे लोगों तक मिले, यह सुनिश्चित कीजिए। हम जीतेंगे, चाहे प्रधानमंत्री जी और अमित शाह जी कितनी बार आएं? नड्डा जी कितनी बार ही आएं। वो तो कर्नाटक भी गए थे, हिमाचल में भी गए थे, लेकिन लोगों ने कहा कि अब मन की बात से हमारा जी ऊब गया है, हम मन की बात नहीं सुनना चाहते हैं। अब हम काम की बात सुनना चाहते हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget