झुंझुनूं-सिंघाना : आम रास्ते पर दोबारा अतिक्रमण नही करने के लिए किया पाबंद

झुंझुनूं-सिंघाना : प्रशासन ने बुधवार को सागा से महराणा जाने वाले आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। रास्ते पर पिछले काफी समय से कई खातेदारों ने कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा था। पीडब्लूडी विभाग से सागा से महराणा तक करीब 60 लाख रुपए की लागत से ढाई किलोमीटर तक सड़क कार्य निर्माण होना है, लेकिन कुछ खातेदारों ने आम रास्ते पर कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा था।

बुहाना पीडब्लूडी एईएन रहीश यादव ने बताया कि सागा से महराणा तक सड़क बनाने के लिए टेंडर हो चुका था, लेकिन 24 फीट के आम रास्ते पर कुछ लोगों ने तारबंदी व खम्भे लगाकर अतिक्रमण कर रास्ते को सकड़ा कर रखा था। शिकायत के आधार पर सिंघाना नायब तहसीदार मुकेश सिहाग, पीडब्लूडी एईएन हरीश यादव, जेईएन दीपक धनखड़, एएसआई सूबेसिंह, गिरदावर, पटवारी व सर्किल के तीन थाना पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। दोजेसीबी मशीन की सहायता से आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।

कार्रवाई के दौरान कुछ कब्जाधारियों ने हल्का विरोध किया, लेकिन नायब तहसीदार मुकेश सिहाग की समझाइश के बाद कार्रवाई शुरू की गई। नायब तहसीदार मुकेश कुमार सिहाग ने बताया कि सागा से महराणा तक करीब 60 लाख रुपए की लागत से ढाई किलोमीटर सड़क कार्य निर्माण होना है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण करने के कारण ठेकेदार संदीप कुमार ने पीडब्लूडी विभाग को रास्ते से अतिक्रमण हटाने की शिकायत की। पीडब्ल्डी विभाग की शिकायत के बाद बुहाना एसडीएम के निर्देश पर प्रशासन, पीडब्लूडी विभाग व पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची। पीडब्लूडी एईएन हरीश यादव ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कारवआई के बाद सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा।

प्रशासन की टीम ने कब्जाधारियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने के लिए किया पाबंद : आम रास्ते पर खातेदारों द्वारा अतिक्रमण करने लेने से आम रास्त पूर्ण रूप से करीब करीब बंद हो गया था तथा खातेदारों की ओर से तारबंदी, पत्थर, झाड़ियां व खम्भे लगा रखे थे। पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से निर्धारित तय सीमा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले खातेदारों को भी दोबारा से अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है व आम रास्ते पर आगे किसी ने भी अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget