झुंझुनूं : स्थानीय शहीद स्मारक में लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद वेदी पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई देश की आन बान और शान के लिए शहीद होने वाले सैनिकों को याद करते हुए क्लब अध्यक्ष एम जे एफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़ ने बताया देश में अमन चैन और देशवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं उनके पीछे हमारे वीर जवान और सैनिकों का राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना है हमारे सैनिक बॉर्डर पर देश की रक्षा के लिए दिन और रात जुटे रहते हैं और देशवासी उनके मान और सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते कि कारगिल युद्ध विजय के बाद से ही लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों को विजय दिवस के अवसर पर याद करते हैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर उमर कुरेशी ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से लायंस क्लब द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस मनाने के पीछे मूल भावना हमारे वीर सैनिकों के प्रति अटूट आस्था एवं राष्ट्रभक्ति है देश के लिए शहीद होने वाले वीर शहीदों को मान और सम्मान देना देश के प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।
इस अवसर पर क्लब सचिव लॉयन भागीरथ प्रसाद जांगिड़ कोषा अध्यक्ष, लॉयन शिव कुमार जांगिड़, डॉ उमेद सिंह शेखावत, डॉक्टर नरेंद्र सिंह नरूका, लॉयन परमेश्वर लाल हलवाई, लॉयन ओम प्रकाश जांगिड़, एमजेएफ लॉयन मनोज सिंह टीकेएन , लॉयन नरेंद्र व्यास , लॉयन किशन लाल जांगिड़, लॉयन विश्वनाथ सोनी, लॉयन डॉक्टर बबीता कुमावत, लॉयन शकुंतला पुरोहित, राजेश गुप्ता, शिवकुमार शर्मा, सुभाष प्रजापत, डॉक्टर संगीता प्रजापत, डॉ देवेंद्र सिंह शेखावत ,शरीफ पठान, महिपाल सिंह, सुखराम, भागीरथ झाझरिया सहित अन्य क्लब के सदस्य एवं शहीद स्मारक में उपस्थित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।