Seema Haider : दो दिन तक चली एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा हैदर और सचिन को बुधवार को किसी अन्य घर में रखा गया। मीडियाकर्मियों से भी दोनों व उनके परिवार ने दूरी बनाए रखी। एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा काफी थकी हुई थी। सीमा का कहना था कि उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं है। हालांकि सीमा ने ये भी कहा कि एटीएस ने अधिक पूछताछ नहीं की। सीमा से उसकी नजदीकियों, परिजन व वकील ने मुलाकात की। करीबियों ने सीमा से कहा कि एजेंसियां जांच कर रही हैं। अगर वह किसी गलत इरादे से आई है तो कोई भी उसका साथ नहीं देगा, लेकिन अगर वह प्यार के लिए ही भारत व रबुपुरा आई है, तो वह उसका साथ देंगे और कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।
सचिन और सीमा को जमानत मिलने के बाद भी सचिन की मां खामोश रही थी। एटीएस सीमा की सबसे छोटी बेटी को घर पर ही छोड़कर गई थी। सचिन की मां छोटी बच्ची को अपने पास रखती थी। मंगलवार को भी वह दिन भर बच्ची को गोद में लेकर खामोश बैठी रही। उनसे सीमा और सचिन के संबंध पूछताछ की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
सीमा हैदर से दो दिन तक चली एटीएस की पूछताछ के दौरान सचिन के परिजनों और आसपास के लोगों ने चुप्पी साध ली थी। लेकिन बुधवार को यहां नजारा बदला दिखा। एक बार फिर लोगों और मीडियाकर्मियों की भीड़ नजर आई। हालांकि सीमा और सचिन को मीडिया से दूर रखा गया। इ बीच सीमा को पाकिस्तान भेजने की मांग करने पहुंची आस्था मां संगठन की महिलाओं से लोगों की नोकझोंक हुई। विरोध करने पहुंची महिलाओं को लोगों ने लौटा दिया।
सीमा हैदर टूरिस्ट वीजा पर 10 मार्च 2023 को पाकिस्तान के कराची से शारजाह होते हुए काठमांडू पहुंची। वहीं उससे दो दिन पहले सचिन गोरखपुर के रास्ते सोनोली बाॅर्डर से काठमांडू पहुंच चुका था। दोनों काठमांडू के बस अड्डा पार्क के पास न्यू विनायक होटल में रुके थे। जानकारी मिली है कि सीमा और सचिन नाम बदलकर रुके थे। सीमा दूसरी बार नेपाल में भारत आने से पहले एक रात होटल में रुकी थी लेकिन उसे होटल का नाम याद नहीं है।
एटीएस को सीमा से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच पाकिस्तानी पासपोर्ट और एक अधूरे नाम-पते का बिना प्रयोग किया हुआ पासपोर्ट और पाकिस्तान पहचान पत्र मिला है। एजेंसियां अपने स्तर से इनकी भी जांच करा रही हैं। पुलिस ने चार जुलाई को तीन आधार कार्ड बरामद करने की जानकारी दी थी लेकिन एटीएस ने आधार कार्ड का जिक्र नहीं किया है।पाकिस्तान में ही अपना लिया था हिंदू धर्म : सीमा
सीमा हैदर ने बताया कि एटीएस ने फोटो दिखाकर उसके भाई के पाकिस्तानी सेना में भर्ती के संबंध में पूछताछ की। टूटे मोबाइल के संबंध में उसने बताया कि वह बेटी ने तोड़ा था। दूसरे टूटे मोबाइल में केवल डांस का वीडियो है। सीमा ने एटीएस को बताया कि वह सचिन से प्यार करती है और शादी करने के लिए पाकिस्तान में ही हिंदू धर्म अपना लिया था। लेकिन वहां घोषणा करती तो उसकी हत्या कर दी जाती। अब वह वह भारत की नागरिकता चाहती है।
किसी अन्य घर में रखा गया, करीबियों ने कहा प्यार के लिए देंगे साथ
सीमा हैदर और सचिन को बुधवार को किसी अन्य घर में रखा गया है। मीडियाकर्मियों से भी दोनों और उनके परिवार ने दूरी बनाए रखी है। एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा काफी थकी हुई थी। हालांकि सीमा ने कहा कि एटीएस ने अधिक पूछताछ नहीं की। वहीं सीमा से सचिन के परिजनों और वकील ने मुलाकात की। करीबियों ने सीमा से कहा कि कई एजेंसियां ममाले की जांच कर रही हैं। अगर वह किसी गलत इरादे से आई है तो कोई भी उसका साथ नहीं देगा लेकिन अगर वह प्यार के लिए ही रबुपुरा आई है, तो वह उसका साथ देंगे और मिलकर कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।
सचिन-सीमा की काठमांडू वाली कहानी: होटल के स्टाफ ने दोनों की पहचान की, बताया कितने दिन रुके और क्या-क्या किया
जानकारी के अनुसार, सीमा और सचिन खुद को भारत का बताकर दोनों काठमांडू के होटल में रुके थे। यहीं से दोनों भारत आने रणनीति तैयार करते हैं। क्या दोनों सही बोल रहे हैं या इसके पीछे कोई साजिश है इसका पता लगाने के लिए यूपी एटीएस की टीम जुट गई है। फिलहाल सीमा की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं।
अब तक सीमा पाकिस्तान का मकान 12 लाख में बेचकर आने का दावा कर इसी से मोबाइल, पासपोर्ट व एयर टिकट खरीदने का दावा करती रही है। लेकिन सीमा किराये के मकान में ही रह रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसके वहां मकान बेचने की पुष्टि नहीं हो रही थी। इसके अलावा वह पासपोर्ट, टिकट कराने वाले ट्रैवल एजेंट तक कैसे पहुंची। मकान किसे और किसकी मदद से बेचा। रुपये नकद मिले या खाते में आए। रुपया मकान बेचकर मिला या फिर उसका कोई मददगार है। इन सब बातों को लेकर भी सवाल किए हैं। जिनमें सीमा उलझती नजर आई है।
एटीएस को पाकिस्तानी सेना की वर्दी में सीमा हैदर का एक फोटो और सोशल मीडिया पर उसके भारतीय सैनिकों व एनसीआर के कई युवकों से जुड़ने की जानकारी मिली है। इससे सीमा हैदर पर शक बढ़ रहा है। इस फोटो को लेकर एटीएस ने सीमा से सवाल पूछा है कि क्या वह पाकिस्तान आर्मी से जुड़ी है। हालांकि यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है या फिर उसके नष्ट किए गए मोबाइल से जुटाया गया है, इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन दो दिन तक पूछताछ के बाद भी जांच पूरी नहीं होना इशारा कर रहा है कि एटीएस को ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिससे सीमा हैदर व उसके मददगार सचिन मीणा पर आने वाले समय में कानून का शिकंजा और कस सकता है।
सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तानी सेना की वर्दी में फोटो को लेकर उसने घुमाकर फिराकर जवाब दिए हैं। सीमा ने कभी उसका फोटो होने से इंकार किया तो कभी उसके भाई की वर्दी बताया। लेकिन नेम प्लेट पर उसके भाई से अलग नाम होने पर उसने इसे अपने भाई के दोस्त की बताया। इसके अलावा यह भी पता चला है कि उसने भारतीय सेना से जुड़े लोगों से सोशल मीडिया पर संपर्क बढ़ाए। इसके अलावा उसने दिल्ली-एनसीआर के युवाओं से भी जुड़ने का पूरा प्रयास किया। उसके नाम से बने एक फेसबुक पेज पर लगभग ढाई लाख फालोअर्स हैं। इसे सीमा हैदर ने फेक बताया था। इसकी भी जांच की जा रही है, क्योंकि इस पेज से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गईं है। सीमा के मोबाइल से रिकवर की गईं दो वीडियो पोर्न बताई जा रही है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
सीमा हैदर पर जैसे ही एटीएस का शिकंजा कसा है, वैसे ही सऊदी अरब में बैठकर उसका पति होने का दावा करने वाला गुलाम हैदर भी शक के दायरे में आ गया है। अब तक गुलाम हैदर अपना काम धाम छोड़कर मीडिया के सवालों के दिन रात जवाब देने के लिए हाजिर रहता था। कॉल करने पर एक घंटी में रिसीव करता था। लेकिन मंगलवार को उससे कई बार कॉल कर संपर्क करने का प्रयास किया गया, उसे मैसेज भी भेजे गए लेकिन वह कॉल काटता रहा और किसी मैसेज का जवाब नहीं दिया।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सीमा हैदर के जासूस होने या ना होने पर कुछ भी साफ नहीं कहा है। हालांकि ये संकेत जरूर मिल रहे हैं उसे पाकिस्तान भेजा जा सकता है। चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ ऐसे पुख्ता सुबूत नहीं मिल पा रहे हैं। हालांकि वह एटीएस के कब्जे में है और ऐसे तमाम सुलगते सवाल हैं जिससे पूरी तरह से सीमा संदेह के दायरे में है।