झुंझुनूं : झुंझुनूं के मोडा पहाड़ में बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने गाडियों में जमकर तोड़फोड़ मचाई। बदमाश एक कैंपर गाडी में सवार होकर आए थे। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर स्थानीय लोग बाहर आए तो सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना मंगलवार देर रात 12 बजे के आस पास की बताई जा रही है। इधर घटना की सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी कृष्णराज जांगिड़ ने बुधवार सुबह मौके पर पहुंचकर घटना स्थल मौका मुआयना किया।
आस-पास के लोगों से पूछताछ की। जिनकी गाडियों में तोडफोड़ की गई वह सभी श्रद्धालु थे। मोडा पहाड़ पर स्थित बालाजी के मंदिर में सवा मणी के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब नीचे आए तो मोटरसाइकिल व स्कूटी टूटी हुई थी। तोडफोड किन कारणों से की गई यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बीती रात करीब साढ़े 12 बजे मोडा पहाड़ पर कुछ बदमाश कैंपर और बाइक पर सवार होकर आए थे। करीब 6 से ज्यादा बदमाशों ने दो बाइक और एक स्कूटी के साथ तोड़फोड़ कर दी। आवाज सुनने के बाद जब मौके पर पहुंचे तो कैंपर और बाइक से आए बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के तुरन्त बाद सभी श्रद्धालुओं ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी।
कोतवाली प्रभारी कृष्णराज जांगिड़ ने बताया मोडा पहाड़ पर बाबा मस्तराम आश्रम है। आश्रम की सीढ़ियां शुरू होती हैं। वहां पर दो बाइक एवं एक स्कूटी के साथ देर रात तोड़फोड़ की गई है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने के प्रयास करेंगे।