झुंझुनूं-नवलगढ़ : साइबर फ्रॉड:क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर ठगे 1.14 लाख रुपए

झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ़ के एक कपड़ा व्यापारी से ठग ने क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर ठगी कर ली। ठग ने युवक के बैंक खाते से 1.14 लाख रुपए निकाल लिए। व्यापारी ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है। कपड़ा व्यापारी संजय कुमार ने बताया कि उसका खाता एसबीआई बैंक व बीओबी में है, उसके सभी छह खाते एक ही मोबाइल नंबरों से जुड़े हुए हैं। उसके पास एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि मैं एसबीआई से बोल रहा हूं। क्या आपको अपना क्रेडिट कार्ड बंद कराना है।

संजय कुमार ने कहा कि हां मुझे क्रेडिट कार्ड बंद कराना है। अज्ञात व्यक्ति ने एक लिंक भेजा और उसे खोलने के लिए कहा, इसके बाद संजय कुमार लिंक को खोल लिया, इसके बाद यह लिंक फोन पे से जुड़ गया, उस पर उसकी पत्नी सुमन देवी का नाम लिख गया। उसके बाद उसने 1.14 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने इस बारे में संबंधित बैंक, साइबर व पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget