झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ीनगर के आवासीय क्वार्टर में दस दिन पहले हुए डबल मर्डर के खुलासे करने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन देकर हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।
एसडीएम जय सिंह चौधरी को दिए ज्ञापन में बताया कि 8 जुलाई की रात को आवासीय क्वार्टर में रहने वाले बुजुर्ग दंपति दर्शन सिंह और उसकी पत्नी महेंद्र कौर की अज्ञात लोगों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा हत्या का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन आरोपियों तक नहीं पहुंच पाने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। पिछले कुछ समय से खेतड़ी नगर क्षेत्र में बदमाश प्रवृत्ति के लोगों द्वारा अशांति का माहौल बनाया जा रहा है। एक दर्जन से अधिक वारदातें होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम नहीं उठाए जाने के कारण अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसके अलावा वृद्ध दंपति हत्याकांड के खुलासे को लेकर जब ग्रामीणों की ओर से विरोध प्रदर्शन व थाने का घेराव कर आंदोलन करने का प्रयास किया गया तो पुलिस की ओर से उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए। जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इस दौरान ग्रामीणों पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लेने व हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई।
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही पुलिस की ओर से मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन विजेश शाह, प्रमोद स्वामी, महेंद्र सिंह, महीपाल दौराता, अजीत सिंह तंवर, रोहतास मनकस, डॉ. सोमदत्त भगत, नगेंद्र सिंह सोढा, प्रवीण सिंह शेखावत, गजेंद्र जलंद्रा, संतोष शर्मा, मंजीत यादव, विद्याधर सैनी, नरेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, मुलचंद खटाणा, मोहनसिंह, प्रवीण जेवरिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।