हरियाणा-सोनीपत : हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंथ से संबंधित हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 कि राज्य कमेटी के पदाधिकारी की एक विशेष बैठक सव सेक्टर 15 सोनीपत में दोपहर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर के नगर ने 11 जुलाई को पंचकूला में राज्य स्तरीय शीश मंडल की वार्ता बैठक एचएसवीपी मुख्यालय के प्रशासक महोदय सुजाना राम से तथा चीफ इंजीनियर और अधीक्षक अभियंता पंचकूला से हुई। और उनको बताया कि पिछले 3 वर्षों में तीन बार उच्च स्तरीय वार्ता हो चुकी है। उनमें काफी मांगे मानी जा चुकी है। परंतु आज तक उनको लागू नहीं किया गयाहै। जिससे कर्मचारी वर्ग में रोष है।
प्रदेश अध्यक्ष आर के नागर ने अधिकारियों को वार्ता के दौरान बताया कि अब चालू वर्ष में अनेकों नोटिस देने के बाद और महा महीन राज्यपाल जी को तथा श्रम और रोजगार मंत्री को तथा डीसी साहब के माध्यम से और रजिस्टर पत्रों द्वारा एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक महोदय को तथा चीफ विजिलेंस अधिकारी को ज्ञापन सौंप जा चुके हैं। उनके साथ सबूत लगाकर दिए जा चुके हैं। परंतु विभाग के सैक्ट्री, और चीफ विजिलेंस अफसर शाहित घीफ इंजीनियर नंबर एक भ्रष्टाचार के मामलों में मिलीभगत करके दबंग लोगों को संरक्षण दे रहे हैं।
उनका बचाव कर रहे हैं। अधिकारी कर्मचारी विरोधी हैं और तानाशाही पर्व उतरे हुए हैं हमारी किसी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है। इनका पुतला दहन करने की तारीख तय की गई थी परंतु बारिश लगातार होने के कारण यह प्रोग्राम कुछ समय के लिए सतगीत किया गया है जिसे वरसाद समाप्ति के बाद फिर से शुरू किया जाएगा। विवाह के अधिकारियों को बिल्कुल शर्म नहीं आती की 1977 से आज तक सफाई कर्मचारियों के सेवा नियम नहीं बनाए हैं। एजेंसी वर्कों के करोड़ों रुपए ब्याज सही की पीएफ और यह सही का शेयर नहीं दिया गया है। स्टॉप क्वार्टरों की रिपेयर नहीं की जा रही है। खाली पदों पर वरिष्ठ आधार पर प्रमोशन नहीं की जा रही हैं जबकि रिश्वत लेकर मनचाहे ढंग से अवैध रूप से अपने चाहे तो या दबंग लोगों की अनेकों प्रमोशन कर चुके हैं।
एचएसबीपी में काफी लोग जॉब वर्क पर तथा हटाए हुए कर्मचारी अभी कौशल रोजगार निगम में नहीं भेजे गए हैं उनको केवल आठ नौ हजार रुपए नगद देकर उनसे कम लेकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। सब बातों का कर्मचारियों में भारी रोज है औरमानसून समाप्ति के तुरंत बाद इन लोगों के घेराव किया जाने का और पुतले दहन करने का तथा मुख्यालय पर लगातार संघर्ष जारी रखने का फैसला लिया गया है।
यूनियन के राज्य कार्यकारिणी ने आज फैसला लिया है कि अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे लिपिक वर्ग का हम तन मन धन से समर्थन करते हैं और करते रहेंगे सरकार से निवेदन है कि वेतन बढ़ोतरी की मांग को तुरंत मान जाए साथ ही हुडा यूनियन नंबर 1266 की मांगों पर तरुण सिंघल लेते हुए माना जाए।
आज की राज्य कार्यकारणी में आर के नागर, विजेंद्र कुमार शर्मा, महावीर सिंह नगर, ध्रुव कुमार, टीनू मदन, शेष कुमार, विजेंद्र अग्रवाल, महेंद्र शर्मा, राजेंद्र सिंह राठी और राजकुमार ने भाग लिया ।
आरके नागर, प्रदेश अध्यक्ष