झुंझुनूं : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के संघ को लेकर दिए बयान की निंदा कर जताया रोष

झुंझुनूं : प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में शनिवार का विश्व युवा कौशल दिवस मनाया। मुख्य अतिथि देरवाला सरपंच राकेश मोटसरा थे। विशिष्ट अतिथि ईश्वर भांबू, राजकुमार महला, दिनेश भांबू थे। राजस्थान प्रोजेक्ट प्रभारी व डायरेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि युवाओं को अपने कौशल को विकसित कर रोजगार व उद्यमिता से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। प्रतिभाओं व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान केंद्र के राहुल स्वामी, राकेश कुमार, कृतिका चौधरी, मीनाक्षी कंवर, दीपक, कपिल, विकास, आरती, ललिता, जयदीप, सुरेंद्र, तरुण वशिष्ठ आदि मौजूद थे।

झुंझुनूं| राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दिए बयान का भाजपा नेताओं व हिंदुवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने विरोध जताया। शहर के गांधी नगर में भाजपा नेता बबलू चौधरी की अगुवाई में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय बजरंग दल, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के आरएसएस को बिल में भेजने वाले बयान की कड़ी निंदा की। बबलू चौधरी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अहंकार की भाषा बोलकर आलाकमान को खुश करना चाहते हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को लेकर दिए बयान की भी सभी पदाधिकारियों ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि डोटासरा को जनता आने वाले चुनावों में सबक सिखाएंगे। इस दौरान विहिप के धर्म प्रसार प्रमुख योगेन्द्र कुंडलवाल, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश सहल, सुधीर चाहर, बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज कुंडलवाल, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सौरभ जोशी, विहिप के रोहन सैनी, चनाना सरपंच चरण सिंह, न्यू कॉलोनी हनुमान मंदिर के अध्यक्ष अजय कुमार शामिल थे।

22°C
غائم في أغلب الأحيان
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark