झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों का शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया। इस दौरान 6 करोड रुपए की लागत से सड़कें बनाई जाएंगी। पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कस्बे के विकास कार्यों की सौगात दी है।
विकास कार्यों में गति देने का दिया निर्देश
पालिका चेयरमैन गीता सैनी ने कहा कि खेतड़ी अब पर्यटन के रूप में विकसित हो रही है। राज्य सरकार की ओर से आमजन के हित में अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से कस्बे में 7. 28 किलोमीटर तक बनने वाली सड़कों के लिए 6 करोड रुपए की स्वीकृति जारी की है, जिसका वर्चुअल रूप से शिलान्यास कर विकास कार्यों में गति देने का निर्देश दिए गए।
इस दौरान बगीची चौक, तीजो वाला बांध के पास, वार्ड नंबर 23, 24, जसरापुर रोड, जय निवास कोठी के पास, विवेकानंद रेजिडेंस, स्टेट हाईवे 13, मुख्य सड़क से ओमपाल के घर तक, वार्ड नंबर 16 सहित अन्य पांच स्थानों पर सीसी सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।
चेयरमैन सैनी ने बताया कि खेतड़ी क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से विकास कार्य में नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। खेतड़ी बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन के शुरू होने से अब खेतड़ी पर्यटन के रूप में विकसित हो रही है। आने वाले समय में देश-विदेश के पर्यटकों के लिए खेतड़ी अभ्यारण, अजीत विवेक म्यूजियम, खेतड़ी के भोपालगढ़ का किला, पन्ना सागर तालाब, अजीत सागर बांध तथा यहां के कई भव्य मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में सरकार व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की ओर से इसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जा रही है। आम जन की भावनाओं के अनुरूप क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लीलाधर सैनी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी, ईश्वर पांडे, ईओ सुरेश कुमार, पार्षद राहुल सैनी, मोहम्मद हारून, वेणी शंकर, महावीर सैनी, गौतम, अमित, मोहन राजोरिया, रमेश पांडेय, एसआई सुनील सैनी, सुखराम गुर्जर, पीडब्ल्यूडी एईएन अशोक यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे।