झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर के केसीसी में दंपती के हत्यारों का छह दिन बाद भी सुराग नहीं लगने से नाराज लोगों ने शुक्रवार को कस्बा बंद रखा और थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच हाथापाई भी हो गई। आक्रोशित लोगों ने रोड जाम की कोशित करते हुए पुलिस पर अभद्रता व दमनात्मक कार्रवाई का आरोप लगा थाने का घेराव किया। इधर, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रास्ता रोकने व राजकार्य में बाधा का मुकदमा भी दर्ज किया हंगामा तब बढ़ा प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला परिषद सदस्य अमर सिंह व अभिभाषक संघ बुहाना अध्यक्ष एडवोकेट गुलशन डांगी को कॉलर पकड़ कर पुलिस ने जबरन खींचा।
गौरतलब है कि केसीसी में बुजुर्ग दर्शन सिंह व उनकी पत्नी महेंद्र कौर की 8 जुलाई की रात बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इसे लेकर लोगों ने दो दिन पहले कस्बे में कैंडल मार्च भी निकाला और चेतावनी दी थी कि दो दिन में हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करने पर थाने का घेराव किया जाएगा। इसे लेकर ही शुक्रवार को लोगों ने कस्बा बंद रख अमरसिंह गुर्जर व गुलशन डांगी के नेतृत्व में गुरुद्वारे से रैली निकाली और थाने का घेराव किया। अमरसिंह ने कहा कि हमारी बात सुनने की बजाय पुलिस ने अभद्रता की। गुलशन डांगी ने कहा कि छह दिन बीत गए, लेकिन पुलिस हत्यारों का सुराग तक नहीं लगा पाई है। लोगों ने चेतावनी दी है कि सात दिन में खुलासा नहीं हुआ तो भूख हड़ताल की चेतावनी दी।
जानिए… क्यों भड़के प्रदर्शन कर रहे लोग
थाने के घेराव के दौरान डीएसपी हजारीलाल खटाणा मौके पर पहुंचे और लोगों को हटने के लिए कहा। इस दौरान उनकी प्रदर्शन कर रहे लोगों से बहस हो गई। इसी बीच पुलिस के जवान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला परिषद सदस्य अमर सिंह व गुलशन डांगी को कॉलर पकड़ कर जबरन खींचने लगे और दोनों को पकड़ लिया। इससे प्रदर्शन कर रहे लोग भड़क गए और पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की व हंगामे के हालात बन गए। एक घंटे तक हंगामा होने के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया है।
झुंझुनू बुहाना बार अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य को कॉलर पकड़ कर ले जाती पुलिस।
झुंझुनू बुहाना बार अध्यक्ष व जिप सदस्य को कॉलर पकड़ कर ले जाती पुलिस।https://t.co/4TDpfke89q pic.twitter.com/OmeiWLYB2l
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) July 15, 2023
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) July 15, 2023
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) July 15, 2023
हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए थाना घेरा, पुलिस ने जिप सदस्य व बार अध्यक्ष की कॉलर पकड़ी तो पकड़ी तो भड़के लोगhttps://t.co/4TDpfke89q pic.twitter.com/cYHp0De4sK
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) July 15, 2023
सीएम को पत्र, डीएसपी पर
अभद्रता का आरोप एसडीएम मुख्यमंत्री के नाम दिए पत्र में ग्रामीणों ने डीएसपी खटाना पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि दंपती के हत्यारों को तो पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है और लोगों के खिलाफ मुकदमें बना रही है।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में बताया कि 8 जुलाई को खेतड़ीनगर के आवासीय क्वार्टर में रहने वाले बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई, लेकिन घटना के छह दिन बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते आमजन काफी डर से जीवन यापन कर रहे हैं। इसके अलावा खेतड़ीनगर से लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। बुजुर्ग दंपति की हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जब प्रशासन से वार्ता करने ग्रामीण पहुंचे तो डीएसपी हजारीलाल खटाना ने उनसे वार्ता करने की बजाय अभद्र व्यवहार किया और वार्ता करने से मना कर दिया। इस दौरान हाथापाई करने का प्रयास भी किया गया। थाने पर पहुंचे एएसपी ने भी वार्ता करने से मना कर दिया और विरोध कर रहे लोगों को थाने से बाहर निकाल दिया।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र में दस से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। चोरी से शुरू हुई घटनाएं अब लोगों की हत्या तक पहुंच गई गई है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की उदासीनता के चलते लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से सकारात्मकता दिखाते हुए अपराध करने वाले बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए और बुजुर्ग दंपति के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सात दिन में खेतड़ीनगर हत्याकांड का खुलासा नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से भूख हड़ताल आंदोलन किया जाएगा।
झुंझुनूं खेतड़ीनगर में दंपती के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए थाने का घेराव करते कस्बेवासी ।
इस दौरान ग्रामीणों ने डबल मर्डर का शिकार हुए दर्शन सिंह व उनकी पत्नी महेंद्र कौर के हत्यारों का गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मौके पर पार्षद लीलाधर सैनी, बबलू अवाना, हरिराम गुर्जर, अनिल बोहरा, एडवोकेट गुलशन डांगी, हसरत हुसैन, अभिषेक, जितेंद्र, विकास सैनी, राजकुमार बाड़ेटिया, बाबूलाल गुप्ता, मनीष शर्मा, राजकुमार टेलर, विक्रम, उमेश शर्मा, हरिओम, खालिद, नफीस, रामचंद्र मीणा, संजय केडिया, जितेंद्र मीणा, मनोज जैदिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।
पुलिस की 9 टीमें, 14 अधिकारी व 90 जवान लगे हैं तलाश में
पुलिस की नौ टीमों, 14 पुलिस अधिकारियों व 90 जवानों की टीमों की और से 125 से संदिग्धों से पूछताछ के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा पाई। पुलिस, एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीमों ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। एसपी ने भी मौका मुआयना किया है लूट व रुपए के लेनदेन को लेकर हुई वारदात का अभी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह खेतड़ीनगर में कैंप किए हैं। दो दिन से एसपी श्यामसिंह भी खेतड़ीनगर का लगातार दौरा कर रहे है। इसके बावजूद हत्यारों को पकड़ने में नाकाम पुलिस शुक्रवार को खेतड़ीनगर बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों से ही भिड़ गई।
पुलिस से उलझ रहे लोगों पर मुकदमा, कार्रवाई भी करेंगे
Q: बुजुर्ग दंपती की हत्या व लूट मामले में क्या प्रोग्रेस ?
A: पांच एसएचओ, दो डीएसपी सहित पुलिस टीम इसमें लगी हुई है। जो भी लाइन मिल रही है उसे क्लियर किया जा रहा है।
Q: पुलिस पर गंभीर प्रयास नहीं करने के आरोप हैं?
A: छह दिन से एएसपी कैंप किए हुए हैं। दो दिन से मैने कैंप कर रखा है। पुलिस की टीमें हर एंगल से जांच कर रही हैं। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Q: आरोप है कि पुलिस लोगों पर गुस्सा निकाल रही है?
A: आप वीडियो देखिए, इसमें आपको सब पता चल जाएगा। कुछ लोग पुलिस से उलझ रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्रवाई भी करेंगे।
इनका कहना है-
कुछ लोग प्रदर्शन के बहाने सड़क को जाम करके बैठ गए। इससे आने जाने वाले वाहनों को परेशानी हो रही थी। उनको सडक खाली करने के लिए समझाइश की गई। नहीं माने तो वहां से पकड़कर हटाया गया इस दौरान कुछ लोग हल्ला करने लगे। विरोध जैसी कोई बात नहीं हुई, ।
हजारीलाल खटाना, डीएसपी खेतडी