झुंझुनूं : सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता यानी स्वीप कार्यक्रम के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान जागरूकता अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करने, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाएं, प्रचार-प्रसार आदि मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में स्वीप के नॉडल अधिकारी एवं जिप सीईओ जवाहर चौधरी ने जिले में अब तक करवाई गई गतिविधियों और स्वीप कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में एसीईओ रामनिवास चौधरी, डीईईओ प्रारंभिक मनोज ढाका, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, आईसीडीएस के उपनिदेशक बृजेन्द्र सिंह राठौड़, बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पवन पूनियां, सामा. न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहा. निदेशक मो. अशफाक खान, पर्यटन विभाग के सहा. निदेशक देवेंद्र चौधरी, स्काउट सीओ महेश कालावत समेत संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।