झुंझुनूं : जागरूकता से लाई जा सकती है अग्नि दुर्घटनाओं में कमी: डॉक्टर संजय फांडी

झुंझुनूं : जिला मुख्यालय स्थित टीकेएन फायर एंड सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा धनवंतरी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल झुंझुनूं मैं अग्निशमन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के बचाव एवं आगजनी की घटनाओं पर कैसे काबू पाएं सभी बातों पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा हॉस्पिटल के अंदर लगे आधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम फायर अलार्म सिस्टम फायर स्प्रिंकलर सिस्टम एवं डिटेक्शन सिस्टम फायर एक्सटिंग्विशर एवं फायर पंप हाउस की संपूर्ण जानकारी हॉस्पिटल स्टाफ को दी गई एवं सभी का ऑपरेशन एवं चलाने की विधि के बारे में बताया गया। हॉस्पिटल निदेशक डॉक्टर संजय फांडी, डॉक्टर नरेंद्र श्योराण, डॉ रणजीत गोरा सभी ने आभार व्यक्त किया एवं एवं बताया इस प्रकार की ट्रेनिंग की बहुत आवश्यकता है जागरूकता से ही आगजनी की घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इस अवसर पर संजय सुधांशु आलोक विकास कृष्ण संदीप नुनिया सहित संपूर्ण हॉस्पिटल स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

संस्थान चेयरमैन डॉ मनोज सिंह ने बताया कि टीकेएन समूह की कंपनी टीकेएन फायर सॉल्यूशन द्वारा आधुनिक तकनीकी से लेस फायर प्रोटक्शन सिस्टम तैयार किया जाता है। जैसे हॉस्पिटल शॉपिंग मॉल स्कूल कॉलेज ऑटोमोबाइल शोरूम कमर्शियल बिल्डिंग हाईराइज बिल्डिंग रेजिडेंस अपार्टमेंट वेयरहाउस फैक्ट्री कारखाने गैस गोदाम पेट्रोल पंप बैंकिंग सेक्टर फाइनेंस ऑफिस एवं गवर्नमेंट ऑफिस इत्यादि सभी कमर्शियल एवं डोमेस्टिक भवनों में फायर सेफ्टी के सभी प्रकार के उपकरण इंस्टॉल किए जाते हैं एवं फायर सेफ्टी ट्रेनिंग एवं मॉक ड्रिल निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget