हरियाणा-पंचकूला : हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित- हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 का शिष्टमंडल राजीव शर्मा, अधीक्षक अभियंता एचएसवीपी पंचकूला से यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर के नगर के नेतृत्व में भोजन अवकाश के बाद मिला, और चीफ इंजीनियर नंबर एक संजीव चोपड़ा से मिला और अपने मांगों पर चर्चा की। अधीक्षक अभियंता सरकल पंचकूला ने कर्मचारियों की स्थानीय मांगों का टेबल पर निपटारा किया और कुछ विवादित मामलों को चीफ इंजीनियर साहब को भेजने का आश्वासन दिया।
दूसरी तरफ चीफ इंजीनियर नंबर एक संजीव चोपड़ा से शिषट मंडल मिला और उनको अपनी मांगे और शिकायतें पेश की, उन्होंने उनका स्वयं कोई निपटारा ना करके अधीक्षक अभियंताओ को आदेश जारी किए हैं। चीफ इंजीनियर महोदय ने यह कार्य पहले भी कई बार किया है, परंतु उनकी कोई सुनाई नहीं करता और उनके कहने से कोई अधिकारी सही जवाब नहीं देता या सही काम नहीं करता । इसलिए यूनियन सिस्ट मडल चीफ इंजीनियर संजीव चोपड़ा से नाराज है, और उनको चेतावनी दी गई है कि, यदि 15 दिन के अंदर आपके सत्र की मांगों और समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आपका घेराव किया जाएंगाऔर आपका पुतला दहन किया जाएगा।
मुख्य प्रशासक महोदय और चीफ विजिलेंस ऑफिसर तथा सैक्ट्री साहब ने यूनियन की मांगों को आज तक गंभीरता से नहीं लिया है बल्कि भ्रष्टाचारियों और रिश्वतखोरों को उनकी जांच ना करके बढ़ावा दे रहे हैं।
1977 से आज तक की सफाई कर्मचारियों के सेवा नियम नहीं बनाए गए हैं। हरे और सूखे पेड़ काटने बेचने वाले एक वरिष्ठ कुलदीप सिंह के खिलाफ कोई शक कार्रवाई नहीं की गई है। सोनीपत एजेंसी वर्करों का लगभग 1 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ और ई एस आई शेयर, दो बार जांच अधिकारियों की जांच कमेटी द्वारा सही पाए जाने पर और सिफारिश करने के बाद भी चीफ विजिलेंस अधिकारी ने इस केस को फाइल करवा दिया है। जिसकी यूनियन घोर निंदा करती हैं। इसी प्रकार गलत और नियम में विरुद्ध की गई प्रमोशन की जांच नहीं की जा रही। वरिष्ठ कर्मचारियों की प्रमोशन नहीं की जा रही जबकि दबंग लोगों की आरक्षित कोटे पर और बगैर पोस्ट के प्रमोशन ने की जा रही हैं इस प्रकार एचएसवीपी मुख्यालय में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। एचएसबीपी के कच्चे सफाई कर्मचारियों को केवल सात से नौ हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है और उनका कोई ऐप सी नहीं काटा जा रहा और इनका चेक और बैंक से वेतन देने की बजाय नकद वेतन दिए जा रहे हैं। इन लोगों को कौशल रोजगार निगम में नहीं भेजा जा रहा। जिसकी सभी कर्मचारियों और यूनियन मांग करती है।।
अधीक्षक अभियंता से सो हृदय पूर्ण वातावरण में वार्ता होने और टेबल पर कुछ समस्याओं और मांगों का समाधान करने के लिए अधीक्षक अभियंता का फूल वालों से और भूख देकर स्वागत किया गया और कार्यालय में सटीक सभी कर्मचारियों का मुंह मीठा करवाया गया।
आज के शिष्टमंडल में शामिल सर्व जयकब मसीह, तरसेम लाल सैनी, संतोष सिंह, सुभाष चंद्र, महावीर नागर, रामफल बर्खी पारखी, हरक सिंह, परशुराम, सरदार दर्शन सिंह, सरदार बलदेव सिंह आदि शामिल रहे।
आर .के.नागर, प्रदेश अध्यक्ष-हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266