झुंझुनूं-खेतड़ी : बेहतर काम करने वाले चिकित्साकर्मी सम्मानित:विश्व जनसंख्या दिवस पर चिकित्सा विभाग की बैठक, 20 जनों का किया सम्मान

झुंझुनूं-खेतड़ी : कस्बे के खंड मुख्य चिकित्सा कार्यालय में मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की बैठक हुई। बीसीएमओ डॉ हरीश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रमों में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बैठक में कहा कि देशभर में बढ़ती जनसंख्या को लेकर भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार द्वारा उठाए जा रहे प्रभावी कार्यों को सफल बनाने को किया जा रहा है। बैठक के दौरान बीसीएमओ ने मौसमी बीमारियों को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियां फैलने का खतरा अधिक हो जाता है। ऐसे में सभी सरकारी चिकित्सा संस्थान पर्याप्त मात्रा में संसाधनों की व्यवस्था करने व दवाइयों का स्टॉक उपलब्ध रखें।

इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रमों में बेहतर कार्य करने वाली पांच आशा सहयोगिनी व 15 एएनम को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर जय कुमार सैनी, रितु पालीवाल, मुकेश शर्मा, नरोत्तम, रजत शर्मा, बलवीर भालोठिया, अमृत लाल सैनी, मनोज कुमार सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget