झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में सीवरेज की मिट्टी आने से पुलिया अवरुद्ध:दुकानों में बारिश का पानी घुसने का खतरा, व्यापारियों ने की मिट्टी हटाने की मांग

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्ब के बस स्टैंड स्थित बना पुलिया के नीचे सीवरेज की मिट्टी जमा होने से पुलिया अवरुद्ध होने लगा है। जिसको लेकर व्यापारियों ने प्रशासन से पुलिया में जमा मिट्टी को हटाने की मांग की है। पानी की निकासी सही तरीके से नहीं होने के कारण बरसात का पानी दुकानों में घुस सकता है। जिससे काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। भाजपा नेता डॉ. सोमदत्त भगत ने बताया कि खेतड़ी कस्बे में सीवरेज और पेयजल लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान सीवरेज के लिए खोदी गई मिट्टी पानी के साथ बहकर मुख्य बाजार में जाने वाले रास्ते पर बनी पुलिया के नीचे आकर रुक गई है। जिसके चलते अब पुलिया का रास्ता अवरुद्ध होने लगा है। उन्होंने बताया कि पुलिया के नीचे मिट्टी का ढेर लगा होने के कारण कस्बे का पानी आगे नहीं निकल पा रहा है।

बरसात का मौसम होने के कारण पूरे कस्बे का पानी इसी नाले से होकर पुलिया के नीचे से निकलता है,लेकिन अब मिट्टी के जमा हो जाने से पानी निकलने का रास्ता बंद हो जाने के कारण कस्बे का पानी सड़क पर आने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि यदि बरसात तेजी से हो गई तो पानी पुलिया के नीचे से नहीं निकल पाएगा और बरसात का पानी दुकानों में घुस जाने की स्थिति बनी हुई है।

ऐसे में व्यापारी लोग भी काफी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिया के नीचे अटी मिट्टी को हटाने की मांग को लेकर व्यापारियों की ओर से प्रशासन को अवगत करवाया गया है। यदि प्रशासन ने जल्द ही मामले में संज्ञान लेकर पुलिया की सफाई नहीं करवाई गई तो बड़ा हादसा होने की स्थिति बन जाएगी। सीवरेज कंपनी के अधिकारी सौरभ शर्मा ने बताया कि नाले की सफाई नगर पालिका के अधीन आती है। इसमें सीवरेज कंपनी का कोई लेना देना नहीं है। नगरपालिका ही पुलिया के नीचे जमा मिट्टी को हटा सकती है। बरसात के मौसम में पानी सड़क पर आने की समस्या को देखते हुए व्यापारियों ने प्रशासन से नाले की सफाई कर पुलिया को दुरुस्त करवाने की मांग की है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget