झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : केसीसी प्रोजेक्ट की मान्यता प्राप्त यूनियन केटीएसएस की गुरुवार को मान्यता समाप्त कर दी गई। खेतड़ी कॉपर मजदूर संघ के महामंत्री श्यामलाल सैनी ने बताया कि खेतड़ी तांबा श्रमिक संघ को 9 मार्च 2020 को दो साल के लिए मान्यता मिली थी, लेकिन मान्यता एक साल तीन माह पश्चात छह जुलाई गुरुवार को श्रम मंत्रालय ने समाप्त करने के आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरएस सज्वाण ने सात जुलाई को पत्र द्वारा अवगत करवाया कि केटीएसएस की मान्यता समाप्त हो गई। जबकि आदेश छह जुलाई को ही आ गए थे।
केसीसी प्रबंधक वर्ग खेतड़ी तांबा श्रमिक संघ को कोर्ट का फायदा देने के लिए आदेश को सार्वजनिक नहीं किया। उन्होंने बताया कि जब मान्यता समाप्त हो जाती है तो उसे सभी विभागाध्यक्ष, सभी श्रमिक संगठनों, नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना चाहिए साथ ही पूर्व में बनी हुई सभी कमेटियों को भी भंग करना चाहिए लेकिन प्रबंधक वर्ग षड़यंत्रपूर्वक केटीएसएस को फायदा देना चाहती है। खान व श्रम मंत्रालय को अवगत कराया जाएगा।