झुंझुनूं : जिला टॉपर वेदिका बलौदा सहित 378 को मिला केएएमपी की तरफ से प्रमाण पत्र

गुढ़ागौड़जी : नॉलेज एंड अवेयरनेस मेपिंग प्लेटफॉर्म (केएएमपी) की ओर से आयोजित नेशनल एसेसमेंट साइंटिफिक टेंपरामेंट एंड एप्टिट्यूड के तहत 19 व 20 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की बाल वैज्ञानिक की परीक्षा में गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा वेदिका बलौदा ने जिला स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त की थी। विद्यालय चेयरमैन सम्पत बेनीवाल व प्राचार्य रोहिताश्व डूडी ने बताया कि जीआईएस देश का प्रथम रैंक प्राप्त स्कूल था, जिसके रिकॉर्ड 378 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

जिनमें रिकॉर्ड 121 विद्यार्थियों को ‘ए’ ग्रेड के प्रमाण पत्र से नवाजा गया है। छात्रा वेदिका को ‘ए’ ग्रेड के प्रमाण पत्र के साथ साथ 5000 की छात्रवृत्ति से पुरस्कृत किया गया है। विद्यालय सचिव व डायरेक्टर डॉ. ललित अग्रवाल ने बताया कि 121’ए’ ग्रेड विद्यार्थियों में राजसिंह, ऋतिका, आशीष, सिवन कुमार, अंकिता, निकिता, पुनीत ताखर, तनुजा शर्मा आदि ए ग्रेड व स्वर्ण पदक के साथ अव्वल रहे। 169 विद्यार्थियों को बी प्लस रैंक प्राप्त हुई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget