शेरगढ़ : श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज राजस्थान के प्रदेश संयोजक हस्तीमल चावड़ा के नेतृत्व में अखिल भारतीय दर्जी महासभा के प्रदेश संयोजक लिखमाराम परिहार ने जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार से शिष्टाचार से भेंट की। उन्होंने बताया कि दर्जी समाज के मानव सांस्कृतिक मूल्य और संस्कृति के आधारित पहलुओं पर जिसने विरासत में व्यवसाय विरासत से अपना विकास कार्य करते हुए अपने सभ्य समाज को कला की दृष्टि से एवं सौंदर्य श्रंगार वस्त्र के रूप में परंपरागत सिलाई व्यवसाय को आज भी अपनी परंपराओं के अनुसार जीवित रखते हुए इनके आज संरक्षण के रूप में किसी प्रकार कोई भी संरक्षण की व्यवस्था नहीं है। सिलाई कला बोर्ड की आवश्यकता अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री से आग्रह कर सिलाई कला बोर्ड कि जल्द ही स्थापना की जाए। साथ ही जस्टिस वर्मा आयोग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट को ओबीसी वर्गीकरण की रिपोर्ट को राजस्थान में तुरंत प्रभाव से लागू कर ओबीसी से जुड़ी जातियों को इसका फायदा दिलाया जाए जिससे समस्त मूल ओबीसी समाज आपका ऋणी रहेगा एवं मूल ओबीसी समाज का प्रत्येक वर्ग जस्टिस वर्मा आयोग की सिफारिशों पर लागू होने पर समस्त मूल ओबीसी (जातियों) समाज हितों में इसका फायदा मिलेगा एवं मुख्यमंत्री से जस्टिस वर्मा आयोग कमेटी की रिपोर्ट भी जल्द लागू कराने की मांग की है।