झुंझुनूं : जिला कलक्टर ने ली टास्क फोर्स की बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिला कलक्टर डा. खुशाल की अध्यक्षता में बुधवार को एनजीटी के निर्देशों की अनुपालना में गठित स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में ठोस कचरे, प्लास्टिक कचरे और बायोमेडिकल कचरे के निस्तारण पर चर्चा हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने नगरपालिकाओं के सभी अधिशाषी अधिकारियों से अब तक उनके द्वारा की गई पालना रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए तेजी से कार्य करें। इससे पहले डीएफओ आर के हुड्डा ने विभिन्न विभागों को पौधारोपण के लिए दिए गए लक्ष्य की जानकारी दी और सभी विभागीय अधिकारियों से जिले में लक्ष्य के मुताबिक पौधारोपण करवाने की अपील की। बैठक में जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जे.पी. गौड़, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां, टास्क फोर्स के सदस्य डी.एन. तुलस्यान समेत सभी विभागीय अधिकारी एवं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget