झुंझुनूं : शहर के फुटला बाजार में स्थित मदरसा आगाज में पौधारोपण कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कि जयंती बनाई जाएगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से 6 जुलाई गुरुवार को महान राष्ट्रवादी शिक्षा विधि व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कि जयंती पर शहर के फुटला बाजार में स्थित मदरसा आगाज में पौधारोपण कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई साथ ही उनके चित्र पर फुल चढ़ाकर उनको कोटि-कोटि नमन किया। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान ने कार्यकर्ताओं को बताया कि हम उन्नति करेंगे हम एक होंगे और ऐसे देश में रहेंगे जिसका भाग्य केवल उसके बच्चों के हाथ में होगा। जहां स्वतंत्र हिंदुस्तान का झंडा हमेशा शांति और प्रगति की सहनशीलता और आजादी की प्रतिष्ठा की घोषणा करेगा। ऐसे उद्धत विचारों के धनी मां भारती के अमृत सपूत बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न उच्च शिक्षित व्यक्ति संघ के संस्थापक अध्यक्ष भारतीय राजनीति को उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से सुवासित करने वाले सर्जरी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को अपनाकर हम सभी को देश की जनता के भविष्य के लिए पार्टी में एकजुट होकर काम करना चाहिए।

इस अवसर पर मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान, मोम हनीफ, मेंस रिया अकरम नागौरी, अब्दुल सत्तार, उस्मान गनी, लादू सरिया, अलाउद्दीन मणियार, मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष खलील सिलावट, डॉक्टर शौकत अली, शाहिद फारूकी संयुक्त मोर्चे के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget