झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल का 49वा स्थापना दिवस हरित क्रांति के रूप में पूरे भारत वर्ष के 350 केंद्रों में एक साथ मनाया गया

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल का 49वा स्थापना दिवस हरित क्रांति के रूप में पूरे भारत वर्ष के 350 केंद्रों में एक साथ मनाया जा रहा है। जिसमें 1 से 10 जुलाई तक सेवा व वृक्षारोपण के कार्यक्रम होंगे। झुंझुनूं केंद्र ने आज 4 जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक संस्कृत विद्यालय वसंत विहार के प्रांगण में वृक्षारोपण किया जिसमें 15 वृक्ष गुलमोहर, जामुन और अर्जुन के लगाए गए।

आज के इस विशेष कार्यक्रम है संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दडिया, अपेक्स ट्रस्टी वीर जाकिर अली सिद्दीकी, उपाध्यक्ष वीरा शकुंतला पुरोहित, सचिव वीर पुष्कर दत्त जांगिड़, वीर पवन कुमार कुमावत, MIF वीर नितिन अग्रवाल, वीर विजय गौड़, प्रधानाध्यापक  जितेंद्र गौड़, संगीता रानी, प्रमिला देवी, कंचन शर्मा, उषा मील, गरिमा यादव, भावना कंवर आदि उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget