झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव की बेटी नेहा चौधरी सीए फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बन गई हैं। पिता सतपाल भैड़ा ने बताया कि नेहा ने बिना कोचिंग करे घर पर रहकर ही सीए फाइनल की तैयारी की थी। नेहा फिलहाल बेंगलुरु की सीए फर्म में कार्यरत हैं। इससे पहले उन्होंने जयपुर की एक सीए फर्म से आर्टिकलशिप की थी। उनकी इच्छा है कि वे झुंझुनूं में खुद की सीए फर्म शुरू करें।
नेहा ने कहा कि वे समाजसेवा के क्षेत्र में भी काम करना चाहती हैं। नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय दादा हरलाल सिंह व दादी चंद्रमणी देवी को दिया। नेहा की माता बेबी धायल झुंझुनूं के कोतवाली थाने में कार्यरत हैं।
इस मौके पर अर्जुनसिंह, बनवारीलाल, रिछपाल, प्रकाश, महेंद्र, महिपाल, रविंद्र, नरेश, जयसिंह, सुरेश, करतार, शैलेंद्र व योगेश भैड़ा समेत तमाम परिवारजनों ने खुशी जाहिर की।