झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : केसीसी के थर्ड सेक्टर स्थित आवासिए क्वार्टर की खिड़की तोड़ कर अंदर घुस कर चोरों ने लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चुरा कर ले गए। मकान मालिक एक सप्ताह पूर्व अपने बेटे के पास जयपुर गए हुए थे, शनिवार शाम को घर आने पर चोरी का पता चल पाया। मकान मालिक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मौका मुआयना किया। मकान मालिक छोटेलाल दौचानियां ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 25 जून को अपने बेटे सुनिल के पास जयपुर गया हुआ था। जिसके चलते क्वार्टर पर कोई नही था। शनिवार शाम करीब साढे पांच बजे आकर देखा तो बाहर के गेट का ताला टूटा हुआ था, दो कमरों की खिड़की की जाली टूटी हुई थी, खिड़की के ऊपर का सरिया निकला हुआ था।
मुख्य गेट का भी ताला टूटा हुआ था लेकिन इंटर लॉक होने के कारण दरवाजा नही खुला जिसकों भी सरिए से तोड़ने का प्रयास किया हुआ था। दरवाजा खोल कर देखा तो तीनों कमरे का सामान बिखरा हुआ था, दोनों कमरों में रखे हुए दिवान बैड, एक बड़ी लोहे का बक्सा, तीन लोहे की संदुक, दो लकड़ी की अलमारी में रखा हुआ सारा सामान बिखरा हुआ था। बाहर वाले कमरे में लगी हुई एलईडी भी गायाब मिली। इस संबंध में छोटेलाल दौचानियां ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी मामला दर्ज करवाया।
रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर एक तोले का सोने का हार, दो जोड़ी सोने की झुमकी, दो सोने की अंगुठी, एक सोने की चैन, पसंच जोड़ी चांदी की पायजेब, एक एलइडी टीवी, चांदी के बीस सिक्के, दो चांदी के नारियल, चांदी की दो कटौरी, करीब साठ हजार रूपए के किमती कपड़े, 55 हजार रूपए नगद, रसोई का सामान आदि चुरा कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।