झुंझुनूं-उदयपुरवाटी(गुढ़ा) : राष्ट्रीय लोक दल की मीटिंग सीएसडी कैंटीन के सामने, गुढ़ा में राखी गई । जिला अध्यक्ष राम गोपाल भूरिया ने बताया कि मीटिंग में शोषित, मजदूर, किसान, स्टूडेंट्स, महिला, दुकानदार व आदिवासी उत्थान संबंधित विषयों पर चर्चा कि गई। मुख्य अतिथि मूल चंद दारिया ने आरएलडी के मजबूत आधार पर प्रकाश डाला। फूल चंद बुडानिया ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया
मुख्य वक्ता रामा नंद आर्य ने ज्योति बा फूले, डॉ भीम राव अंबेडकर व अन्य महापुरुषों के योगदान का महत्व समझाया।
मुख्य वक्ता महेंद्र डूडी ने युवा वर्ग को नशे व गलत संगत से दूर रहने व आम मतदाता को अपना अमूल्य वोट योग्य उम्मीदवार को देने की अपील की।
मीटिंग में पाल सिंह खीचड़, बिहारी लाल महारीया, दया नंद सिंह निर्वाण, संजय जांगिड़, प्रमोद कुमार सैनी, फूल चंद बुडानिया, सूबेदार राम कुमार बोरान, शंकर मीणा, राजेंदर धाबाई, राजेश मूंड, सोना राम माहला, हर फूल सिंह भोड़की, विक्की भगेरा, मनीष भागेरा, शंभू सिंह भोड़की, ओमप्रकाश, मामराज खेदड़ सहित अनेक गण मान्य महानुभाव उपस्थित रहे।