जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुंनू में भाजपा नेता राजीव चौधरी गुड्डू द्वारा आयोजित सनातन धर्म की धर्म कर्म से ओतप्रोत संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा की ज्ञान गंगा अयोध्या से पधारे संतोष गोस्वामी महाराज अपने मुखार बिन्दु से प्रवाहित कर रहे हैं । आज कथा के तीसरे दिन भक्त धुर्व की कथा का रसपान श्रद्धालुओ को करवाया । महाराज ने बताया कि किस प्रकार अपने पिता की गोद में बैठने को लेकर प्रताड़ित व फटकार सुन कर अपनी माता की आज्ञा मानकर किस प्रकार दृढ़ संकल्प व अपनी भक्ति से परमेश्वर को प्राप्त किया । महलों का त्याग कर जब तपस्या को निकले तो गुरू नारदजी ने ऊं नमः वासुदेवाय का जाप करते हुए तपस्या करने को कहा । अपनी माता की आज्ञा और गुरु नारद जी की बात मानकर एक पैर पर खड़े होकर घोर तपस्या की । बालक धुर्व की तपस्या से प्रसन्न होकर परमपिता भगवान विष्णु ने दर्शन देकर उसे उच्च पद प्राप्त करने का वरदान दिया । महाराज ने बताया कि ईश्वर की आराधना सदैव कल्याणकारी होती है। इसी आराधना के बल पर बालक धुर्व ने अपने गुरु की आज्ञा शिरोधार्य करते हुए परमपिता की गोद को प्राप्त किया। अतः गुरदेव ही अपने मार्गदर्शन से भक्ति का मार्ग प्रशस्त कर ईश्वर से मिला सकते हैं ।
कथा के संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया ने बताया कि आज की कथा में गणमान्य महानुभावों में झुंझुनूं सूचना अधिकारी हिमांशु सिंह का सम्मान भी किया गया शिवचरण पुरोहित, पवन पुजारी, ललित जोशी, हुकमीचंद लांबीवाल, विनोद पुरोहित, विनोद सोनी, जगदीश प्रसाद योगी, अमित पांडे व मातृशक्ति में संतोष बसावतिया, स्नेहलता तुलस्यान, आशा खाजपुरिया, अंजू पुरोहित, गयारसी बसावतिया, सुलोचना तुलस्यान, रुप कंवर आदि हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे ।