जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नवलगढ़ : ढाई वर्ष पूर्व बेटी ने अपने प्रेमी के साथ योजनाबद्ध तरीके से मां बाप के साथ मारपीट व बंधक बनाकर डकैती की वारदात को दिया था अंजाम। बेटी और उसका प्रेमी उसी समय से थे फरार, दोनों को नवलगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार। दोनों ही गुडगांव में तंग गलियों स्थित स्लम बस्ती में रह रहे थे।
आरोपी प्रेमी बलवन्त स्वामी पर था 3000/- रुपये का ईनाम। महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, जयपुर उमेशचंद्र दत्ता IPS व जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह IPS द्वारा जिले में गम्भीर वारदातों में फरार चल रहे वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस उप अधीक्षक वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में मन थानाधिकारी विनोद सांखला पु.नि. के नेतृत्व में 02 साल से अधिक पुराने उक्त प्रकरण में आरोपी बेटी ने अपने प्रेमी व अन्य बदमाशान को बुलाकर स्वयं के घर में अपने माता पिता के साथ मारपीट व बंधक बनाने की साजिश रचते हुए डकैती की वरदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें वांछित मुख्य 02 आरोपियों परिवादी की पुत्री प्रियंका व उसके प्रेमी बलवन्त स्वामी को गुडगांव हरियाणा की तंग गलियों व स्लम बस्ती से दस्तयाब किया गया।
घटना का विवरण :
03 मार्च 2021 को परिवादी गजानन्द मील निवासी दुर्जनपुरा ने रिपोर्ट पेश की कि 02/03 मार्च 2021 की रात्रि 11.30 पीएम के लगभग बलवान उर्फ बलवंत अपने 3 साथी जवान उम्र करीब 25 वर्ष के लगभग लड़कों के साथ मेरे मकान की दीवार फांद कर मकान के अंदर आए और मैंने आवाज सुनी तो मैंने आवाज लगाई कि कौन हो मैं कुछ समझ पाता तब तक उक्त चारों ने मेरे साथ मारपीट करके मुझे मेरे घर के बाथरूम में बंद कर दिया मैंने बाथरूम के अंदर से आवाज लगाई लेकिन बाहर बाथरूम का गेट किसी ने नहीं खोला करीब 2 घंटे बाद मैंने बाथरूम का गेट लात मारकर बड़ी मुश्किल से तोडा और बाहर निकला तो देखा कि मेरी औरत सुलोचना जो कमरे में मेरी लड़की प्रियंका के साथ थी उस मकान के बाहर से मुल्जिम ने कुंडी लगा दी। मैंने कमरा की कुंडी खोली अंदर देखा तो मेरी औरत अकेली रोती हुई मिली। मैंने मेरी लडकी प्रियंका के बारे में पूछा तो मेरी औरत ने बताया कि प्रियंका को बलवंत उसके साथ आए 3 साथी अपहरण करके अपने साथ ले गए तथा उक्त चारों मुलजिमो ने मेरे घर में बॉक्स में रखे हुए सोने चांदी के जेवरात जिनमें एक हार, 6 अंगूठियां, एक चैन मंगलसूत्र मादलिया, कान का टॉप्स 1 जोड़ी चांदी पायजेब तथा साढे चार लाख रुपये नगद लूट कर ले गए तथा साथ में घर में रखे हुए 3 मोबाइल जिनकी डिटेल निम्न प्रकार है विवो कंपनी का मोबाइल जिसमें सिम नंबर 8058468890, 6375135635 है एक मोबाईल जिओ कंपनी जिसमें सिम नंबर 6367044005 है एक मोबाइल ओप्पो कंपनी जिसमें सिम नम्बर 9875719580 है जो भी साथ में ले गए हैं। वगैरा रिपोर्ट पर मु.न. 127 / 2021 धारा 392.458,323,342,363,366 भादस में दर्ज वर्तमान में अनुसंधान गिरधारी लाल पुलिस उप निरीक्षक द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही : प्रकरण में परिवादी की रिपोर्ट पर अविलंब प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर आस पड़ौसियों से पूछताछ की गई व आरोपीगण को चिन्हित किये जाने का कार्य प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में घटनास्थल के सीसीटीवी फुटैज चैक करने पर परिवादी की पुत्री प्रियंका का भी घटना में संलिप्त होना पाया गया तथा परिवादी की लडकी प्रियंका का उम्र संबंधी रिकॉर्ड से बालिग होना पाया गया।. प्रकरण में आरोपीगण को चिन्हित किया जाकर घटना में शरीक रहे 07 अभियुक्तगण अमन सैनी, केशर मल उर्फ विनोद, अनवर खां उर्फ अनु विकास वर्मा उर्फ विकी, अभिषेक सैनी, श्रीराम रैगर तथा दीपक मीणा को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। प्रकरण में फरार वांछित मुख्य अभियुक्तगण बलवन्त स्वामी तथा प्रियंका की विभिन्न टीमों द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार तलाश की जा रही थी।
दौराने तलाश दारा सिंह एचसी न. 07 को मुखबीर खास से सूचना मिली कि 20 मई 2023 को आरोपिया प्रियंका अपने परिवार में जमीनी विवाद होने के कारण नवलगढ आई थी। जिसके पश्चात आरोपीगण के छुपने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तलाश जारी रखी गई। मुखबीर की सूचना के आधार पर आसूचना संकलन कर एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपीगण के गुडगांव हरियाणा में छुपने की सूचना मिलने पर गिरधारी लाल उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दौराने तलाश 01 जुलाई 2023 को फरार मुख्य अभियुक्तगण बलवन्त स्वामी तथा प्रियंका को गुडगांव से तंग गलियों व स्लम बस्ती से दस्तयाब किया गया जिनको बाद अनुसंधान 01 जुलाई 2023 को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपीयों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर गहनता से अनुसंधान किया जायेगा तथा लूटे गये जेवरात व रुपयों को बरामद किया जायेगा।
गिरफ्तारशुदा आरोपीगण का विवरण:
- बलवन्त स्वामी उर्फ बल्लू पुत्र बाबूलाल जाति स्वामी उम्र 22 साल निवासी स्वामीपुरा पुलिस थाना शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण हाल निवासी दुर्जनपुरा पुलिस थाना नवलगढ, जिला झुंझुनूं
- प्रियंका पुत्री गजानन्द मील जाति जाट उम्र 22 साल निवासी दुर्जनपुरा (ढाका की ढाणी) पुलिस थाना नवलगढ़ जिला झुंझुनूं