झुंझुनूं : संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनूं द्वारा सघन चैकिंग अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं श्याम सिंह IPS के निर्देशानुसार तथा अति. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं डॉ. तेजपाल सिंह RPS, वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर शंकरलाल छाबा RPS के निकट सुपरविजन मे कृष्णराज जांगिड RPS (P) थानाधिकारी थाना कोतवाली झुंझुनूं एवं थाना पुलिस जाप्ते द्वारा संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु 30 जून 2022 को झुंझुनूं शहर में विभिन्न स्थानों पर सघन चैंकिग अभियान चलाया गया।

अभियान में की गई कार्यवाही अभियान में कुल 20 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा पुलिस के 8 वाहनों ने भाग लिया। जिसमें अफसाना जोहड व हवाई पट्टी के पास स्थित झुग्गी झोपड़ियों में निवासरत व्यक्तियों को चैक किया गया व निवास बाबत कागजात चैक किये गये। उनके पास मौजूद सभी वाहनों का सत्यापन किया गया। अभियान में 115 अस्थाई डेरों व 45 वाहनों को चैक किया गया तथा 380 व्यक्तियों से पूछताछ की गई इन व्यक्तियों के जिन-जिन लोगों से संपर्क है उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

वर्तमान समय की पुलिस की एडवाइजरी :
सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु आमजन के लिए पुलिस द्वारा निम्नानुसार एडवाईजरी जारी की जाती है:

घर को सूना नहीं छोड़े।अपने वार्ड व मोहल्लों में आपसी सहयोग से अधिकाधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रयास करे। अगर अधिक दिनों के लिए घर छोड़कर जा रहे हैं तो पड़ौसियों को इसकी जानकारी देकर जायें। कीमती सामान व नगदी घर पर नहीं छोड़े। अगर कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।अपने वार्ड व मोहल्लों में एक ग्रुप बनाया जाये एवं जानकारी आपस में सांझा करते रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget